एनआईएफटी रायबरेली में प्रख्यात फिल्ममेकर और विज़ुअल डिज़ाइनर प्रसून मजूमदार का मास्टरक्लास आयोजन

लोकेशन रायबरेली रिपोर्टर विपिन राजपूत
एनआईएफटी रायबरेली में प्रख्यात फिल्ममेकर और विज़ुअल डिज़ाइनर प्रसून मजूमदार का मास्टरक्लास आयोजन
रायबरेली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) रायबरेली में आज एक प्रेरणादायी मास्टरक्लास का आयोजन किया गया, जिसमें पुरस्कारप्राप्त फिल्ममेकर, उद्यमी और विज़ुअल डिज़ाइनर प्रसून मजूमदार ने छात्रों से संवाद किया।
अपने सत्र के दौरान प्रसून मजूमदार ने डिज़ाइन थिंकिंग की अवधारणा, ग्राफिक डिज़ाइन के निर्माण की प्रक्रिया, उसकी बारीकियाँ और रचनात्मक दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि ग्राफिक और विज़ुअल डिज़ाइन में सौंदर्यबोध, सटीकता और संचार कौशल कितने महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि एक डिज़ाइनर की भूमिका केवल कलात्मक नहीं, बल्कि रणनीतिक भी होती है। उन्होंने ग्राफिक डिज़ाइन के सामान्य और विशिष्ट दोनों स्वरूपों की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में असीम अवसर हैं।
सत्र के अंत में हुए प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने डिज़ाइन के भविष्य, उद्यमिता, स्टार्टअप संस्कृति, कंपनी और क्लाइंट की समझ, पोर्टफोलियो विकास जैसे विषयों पर कई रोचक प्रश्न पूछे। प्रसून मजूमदार ने हर प्रश्न का विस्तारपूर्वक उत्तर देते हुए छात्रों को उद्योग की वास्तविकताओं से अवगत कराया और उन्हें अपनी रचनात्मक क्षमता को और परिष्कृत करने के लिए प्रेरित किया।
यह मास्टरक्लास NIFT रायबरेली की पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से जोड़ना और उन्हें डिज़ाइन क्षेत्र की नई दिशाओं से परिचित कराना है।




