आज़मगढ़:महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत परिजनों का हंगामा अस्पताल प्रशासन पर मौत को छिपाने का आरोप

महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत परिजनों का हंगामा अस्पताल प्रशासन पर मौत को छिपाने का आरोप

आजमगढ़। जिला अस्पताल में सोमवार की दोपहर प्रसव के लिए शल्य चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराई गई प्रसूता की नवजात को जन्म देने के बाद हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने बताया की अस्पताल प्रशासन मौत की जानकारी को छिपाने लगा रहा। मौत की जानकारी के बाद मृतका के साथ आए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद कटाई ग्राम निवासी 30 वर्षीय उर्मिला पत्नी तेजबहादुर चौहान को सोमवार की दोपहर परिजनों ने प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर करीब दो बजे अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक रश्मि सिन्हा द्वारा शल्य चिकित्सा के बाद नवजात शिशु का जन्म कराया गया। आपरेशन थिएटर में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को आक्सीजन सिलेंडर लगाया। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई लेकिन अस्पताल प्रशासन उसकी मौत को छिपाते हुए हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा। चिकित्सकों द्वारा हाथ खड़े कर देने पर परिजन उसे आपरेशन थिएटर से जब बाहर ले आए तो उसकी सांसें थम चुकी थी। मौत की जानकारी के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी थी और अस्पताल में हंगामा चल रहा

सीएमएस: डा म॑जूला सिंह ने कहा मरीज आपरेशन के बाद ठीक थी आपरेशन के बाद मरीज को सास लेने दिक्कत हो रही थी स्टाफ द्वारा मरीज को हायर सेन्टर एक घटे पहले भेजा जा रहा था लेकिन परीजनो द्वारा कही नही ले जाने के जिद्द पर अडे थे जिसके चलते मरीज की हालत खराब होने कारण मृत्यु हो गयी परिजनों द्वारा पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया गया पैसे के मामले को लेकर जाच कराई जायेगी जो भी दोषी होगा कारवाई की जायेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने दिव्यांग श्री गोपाल सिंह चौहान को ट्रायसायकल प्रदान किया

Tue Sep 21 , 2021
जांजगीर-चांपा, 21 सितंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में नवागढ़ विकासखंड के ग्राम खोखसा निवासी अस्थि बाधित दिव्यांग श्री गोपाल सिंह चौहान को निशुल्क बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया।  ट्राई साइकिल प्रदान करते हुए कलेक्टर ने श्री चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी।श्री चौहान […]

You May Like

advertisement