3 मई को मनाया जाएगा जिले में माटी पूजन दिवस,. मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन

जांजगीर चांपा, 1 मई,2022/ मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुनर्जीवन हेतु रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग के साथ गौ-मुत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष अक्षय तृतीया 03 मई को जिले में “माटी पूजन दिवस मनाकर इस महा अभियान का आगाज किया जाएगा।कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने उपसंचालक कृषि और जिले की जनपद पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर शासन के निर्देशानुसार माटी पूजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।इस महा अभियान का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों एवं जनमानस की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में रासायनिक खादों एवं किटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट, गौ-मूत्र एवं जैविक खादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना, रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाना मानव एवं पशु आहार हो हानिकारक रसायनों से मुक्त करना, सम्मिलित है।
 03 मई को सभी ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत स्तर पर परम्परागत रूप से माटी पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माटी पूजन कार्यक्रम में स्थानीय विधायकगण, त्रिस्तरीय पंचायतों के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण सहित कृषकों एवं नागरिकों को पृथक से सूचना आमंत्रण प्रेषित करते हुए ‘धरती माता की रक्षा हेतु शपथ ली जाएगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कराया जाएगा। माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में जिले में वर्मी कम्पोस्ट के कार्य से जुड़े स्वसहायता समूह एवं गौठान समितियों के सदस्यगण, समान गतिविधियों को संचालित कर रहे गैर सरकारी संगठनों एवं समाजिक समूहों, प्रगतिशील जैविक खेती करने वाले कृषकों, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।कलेक्टर ने राज्य शासन की इस अभिनव पहल को सफल बनाने सभी सार्थक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीस मार्गों पर सूर्यांश ग्रामीण महाभ्रमण अभियान 01 मई को

Sun May 1 , 2022
जांजगीर चांपा, 1 मई, 2022/ जिले के 120 से अधिक गांवों में एक साथ किया जा रहा है। इस महा अभियान कार्यक्रम में शिक्षा से सामाजिक एकता एवं सामाजिक उन्नयन के संकल्प के साथ विविध क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए ग्रामीण प्रतिभा एवं कौशल का खोज किया जाएगा। इसके […]

You May Like

advertisement