समाज सेवा की अमिट प्रेरणा: स्वर्गीय श्रीमती संतोष रानी की पुण्य स्मृति में मातृछाया दिवस एवं 22वाँ विशाल रक्तदान शिविर एवं मेडिकल जाँच शिविर

समाज सेवा की अमिट प्रेरणा: स्वर्गीय श्रीमती संतोष रानी की पुण्य स्मृति में मातृछाया दिवस एवं 22वाँ विशाल रक्तदान शिविर एवं मेडिकल जाँच शिविर
कुरूक्षेत्र, (अमित )24 दिसंबर : समाज सेवा, करुणा और मानवता की सशक्त मिसाल रहीं स्वर्गीय श्रीमती संतोष रानी की पुण्य स्मृति में आगामी 2 जनवरी 2026 को मातृछाया दिवस श्रद्धा, संवेदना और सेवा भाव के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 22वाँ विशाल रक्तदान शिविर एवं 17वा मेडिकल जाँच शिविर जिसमे दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी का आयोजन किया जा रहा है, जो उनके निस्वार्थ समाजसेवी जीवन को सच्ची श्रद्धांजलि है।
स्वर्गीय श्रीमती संतोष रानी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। गरीबों की सहायता, बीमारों की सेवा, महिलाओं के उत्थान और सामाजिक एकता को मजबूत करना उनके जीवन का मूल मंत्र रहा। वे मानती थीं कि “सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी पहचान है”, और उन्होंने अपने कर्मों से इस विचार को जीवंत रखा। इस अवसर पर समाजसेवी विवेक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय संतोष रानी की स्मृति में मनाया जाने वाला मातृछाया दिवस आज एक प्रेरणादायी सामाजिक अभियान का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।
विवेक अरोड़ा ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य अवसर पर रक्तदान कर मानव सेवा में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित रक्तदान शिविरों के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है और इस वर्ष आयोजित होने वाला 22वाँ रक्तदान शिविर इस सेवा परंपरा को और आगे बढ़ाएगा।
यह सेवा कार्यक्रम मेहरचंद मेहँदिरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिस्पेंसरी, कीर्ति नगर, रेलवे अंडरपास में आयोजित किया जाएगा। मेडिकल जाँच केम्प में डॉ पवन बंसल बीएस मल्टी अस्पताल की टीम द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों, युवाओं, महिलाओं एवं सामाजिक संगठनों की व्यापक भागीदारी रहने की उम्मीद है।
अंत में आयोजकों ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती संतोष रानी की पुण्य स्मृति में आयोजित यह मातृछाया दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को मानवीय मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देने वाला प्रेरणास्रोत है।
स्वर्गीय संतोष रानी।




