मऊ :अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ 06 शातिर चोर गिरफ्तार

सराहनीय कार्य जनपद मऊ


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 25.06.2021 को रात्रि में थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की दुबारी की तरफ से चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ कुछ व्यक्ति मधुबन की तरफ आ रहे है जो मोटरसाइकिलों को कही बेचने के लिए ले जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर मधुबन पुलिस द्वारा ताल रतोय जाने वाली दुबारी रोड पर घेरा बन्दी कर आने वाले मोटरसाइकिलों का इन्तजार किया गया। कुछ देर बार दुबारी की तरफ से चार मोटर साइकिलों पर सवार होकर कुछ लोग तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिये, जब उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो एकाएक ब्रेक मारकर पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर 06 लोगों को पकड़ा गया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर कविराजपुर नदी की तरफ भाग गया।
उक्त पकडे गये लोगों से जब पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि साहब हमारे पास चोरी की मोटरसाइकिले है जो बेचने के लिए हम सब लेकर जा रहे थे। हम लोगों द्वारा भीड भाड वाली जगह, बैक के आस पास से मोटरसाइकिले चुरा ली जाती थी जिसको नम्बर प्लेट बदल कर देवारा में सुनसान जगह पर छुपा देते थे और मौका देखकर रात में बिहार राज्य में जाकर कम दाम पर ग्राहको को बेच देते थे। जब पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पूछा गया तो उनका नाम क्रमशः अमन सिंह सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कमरौली थाना मधुबन, सागर चैहान पुत्र रामसूरत चैहान निवासी जुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ़, गणेश पुत्र रमाशंकर निवासी कन्धेरी थाना घोसी, हरेन्द्र चैहान पुत्र भीरु चैहान निवासी रेखडा थाना रसड़ा जनपद बलिया, शिवजी राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी चन्दायर थाना मनियर जनपद बलिया, अलीहसन पुत्र मो0 वकील निवासी कटघराशंकर थाना मधुबन जनपद मऊ बताया गया।
जब और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा

  1. दिनांक 26.05.2021 को यूनियन बैक मधुबन के सामने से सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल जिसका नम्बर यूपी 54 डब्ल्यू 1816 था चुराया गया था जिसपर हम लोगों ने नम्बर प्लेट यूपी 60 एजे 2861 का लगा दिये है।
  2. दिनांक 26.05.2021 को कस्बा मधुबन से सुपर स्प्लेण्डर यूपी 54 जेड 5606 चोरी किये थे जिसपर यूपी 54 जेड 6606 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।
  3. लगभग एक सप्ताह पूर्व देवलासपुर के पास गांव रामपुर काधी से पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 54 पी 4793 चोरी किये थे जिसपर यूपी 62 पी 2237 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।
  4. कुछ दिन पूर्व तरवा आजमगढ़ से मोटरसाइकिल पैशन प्रो चोरी किये थे जिसका सही नम्बर याद नही है जिसपर यूपी 54 एल 5251 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।
    इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 334/21 धारा 41,411,419,420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अमन सिंह सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कमरौली थाना मधुबन जनपद मऊ।
2. सागर चौहान पुत्र रामसूरत चौहान निवासी जुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ़।
3. गणेश पुत्र रमाशंकर निवासी कन्धेरी थाना घोसी जनपद मऊ
4. हरेन्द्र चौहान पुत्र भीरु चौहान निवासी रेखडा थाना रसड़ा जनपद बलिया।
5. शिवजी राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी चन्दायर थाना मनियर जनपद बलिया।
6. अलीहसन पुत्र मो0 वकील निवासी कटघराशंकर थाना मधुबन जनपद मऊ।

बरामदगी-
चार मोटरसाइकिल वाहन (02 सूपर स्प्लेण्डर, 01 पैशन प्रो, 01 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल)

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक विमल प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन, उ0नि0 रामसकल यादव, उ0नि0 गंगाराम बिन्द, आ0 अविनाश धर दुबे, आ0 रविकान्त, आ0 सन्देश मौर्या, आ0 चन्दन कुमार, आ0 सुरेश राजभर, आ0चा0 मोहन सिंह (थाना मधुबन)।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साइकिल पर सवार होकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया

Sat Jun 26 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 नियमों का पालन करते हुए कुरुक्षेत्र में 53 वीं जागरूकता यात्रा निकाली गई।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव कि सोच का परिणाम है प्रयास। कुरुक्षेत्र :- हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के क्षेत्र में प्रयास संस्था द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित […]

You May Like

advertisement