मौलाना कासिम साहिब करेंगे काकन पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन

जोकीहाट (अररिया) संवाददाता

जोकीहाट प्रखंड के काकन पंचायत से उलमा ऐ इकराम भी अब अपना नामांकन करेंगे। यह समाज के लिए एक अच्छा संकेत है । उक्त बातें हाफिज हाशिम साहब ने पत्रकारों को कहीं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि काकन पंचायत में ईमानदार कर्मठ, उलमाय इकराम का समाज सेवा में आने का। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत में शिक्षित, इमानदार जैसे प्रत्याशी बनेंगे तो पंचायत का चौमुखी विकास होगा। उनमें भी उलमाए इकराम के आजाने से पंचायत के व समाज में मौजूद अंतिम पंक्ति के लोगों तक इनका लाभ मिलेगा। वही स्थानीय युवा हाफिज हाशिम साहब ने कहा कि यूं तो मौलाना कासिम साहब पंचायत पद के उम्मीदवार बनने जा रहे हैं । कासिम साहब एक ऐसे उम्मीदवार है, जो गांव में करीब 10 वर्षों से लोगों के सुख-दुख में आगे आगे रहते हैं और समाज सेवा में लगे रहते हैं । वे खिदमते खलक व इंसाफ परवर के रूप में भी जाने जाते हैं। जमीअत उलेमा हिंद के सदस्य भी हैं । मौलाना कासिम साहब ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। समाज के हर लोगों से जनसंपर्क करते हुए मौलाना कासिम साहब ने कहा कि पूरे गांव को साथ लेकर चलने व समाज सेवा के रूप में हमेशा सेवा देते आ रहा हूं। मौलाना कासिम साहब ने कहा कि पूरे गांव के लोगों का दुआ वह आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है। इंशाल्लाह कामयाबी मिलेगी। ग्रामीणों का कहना था कि कासिम साहब तो इमानदार प्रत्याशी के रूप में हमारे पंचायत में हैं। मौलाना कासिम साहब पंचायत का सही प्रतिनिधित्व करेंगे । इसलिए काकन पंचायत से सभी लोग के सहयोग और दुआओं व सहमति से मैं मुखिया पद का उम्मीदवार बना हूं। हमें उम्मीद है कि काकन पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा । जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों को बताया कि लोगों की दुआ से मैं हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर खिदमत करता हूं । लगभग 10 सालों से पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में समाज सेवा के रूप में लोगों की खिदमत करते आ रहा हूं । उन्होंने कहा कि श्मशान घाट हो या कब्रिस्तान सब का घेराव बंदी में मैं पूरा सहयोग करूंगा। जो भी पंचायत में काम होगा, सरकार की तरफ से, मैं उसे सही नियत से ईमानदारी से पूरा करूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब आप लोगों ने हमें प्रत्याशी बनाया है तो आप हमें आशीर्वाद दें, दुआ दे, कि मुखिया पद पर आसीन हो सकूं। आप लोगों की दुआओं से मुखिया पद मे सफलता पाकर मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में हर घर नल का जल, शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार व गली-गली सड़क और नाला बनाया जाएगा। जहां तक हो सकेगा पंचायत में ही मिल बैठकर, आपसी सद्भाव के साथ सेवा करूंगा और जहां तक संभव हो सकेगा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम को अंजाम दूंगा। आजकल जो भी कुरीतियां युवाओं में फैली हुई हैं इस समय, मैं इसको पंचायत के लोगों के सहयोग से दूर करूंगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की जानिब से आज अजमेर में रोजगार मेला

Sat Oct 16 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीएसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की जानिब से आज अजमेर में रोजगार मेला लगाया गया। रोजगार मेले में बेरोजगार नोजवानो के लिए कई कंपनियों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे है। एएमपी के चैप्टर हैड यूडी खान ने बताया कि कोरोना महामारी […]

You May Like

advertisement