जग में सीताराम का होवे जय जयकार:अध्यक्ष सचिन नारंग

फिरोज़पुर 20 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने सन्त नगर में श्री राजेश बाँगा जी के ग्रह स्थान पर सन्त नगर निवासियों के सहयोग से सत्संग किया सत्संग में सचिन नारंग जी ने ‘जग में सीताराम होवै जय जयकार होवे जय जयकार होवे जय जयकार, की धुन लगाई जिसे मधुर धुन को सुन सभी मन्त्रमुग्ध हो तालियां मार गाने लगे, निरन्तर जिले में धर्म का प्रचार करती अमृत वेला सोसाइटी के सदस्यों की निष्काम व निस्वार्थ भावना लगन ने पूरे फिरोज़पुर को भक्तिमय राममय कर दिया है रात दिन सर्दी गर्मी की परवाह न करते हुए नित्य 20 से 30 धर्मध्वजा धर्मप्रेमी घरों में स्थापित कर रहे हैं राम नाम की महिमा व धर्मध्वजा की महिमा बता रहे हैं अलोकिक चमकारी ऊर्जा का स्रोत ये कपिधज धर्मध्वजा जहाँ भी लग रही है वहाँ सुख शान्ति रिद्धि सीधी समृद्धि का वास हो रहा है ऐसा परिवार ध्वजा को लगा महसूस कर रहे हैं हज़ारों वर्ष पहले ऋषियों महात्माओं के कटुम्ब पर यह धर्मध्वजा स्तापित होती थी ये सनातन परंपरा को पुनः जाग्रत कर दिया है अब तक हज़ारों परिवार इससे फ़ायदा उठा सोसाइटी के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद कर रहें हैं आज सत्संग उपरांत भी बाँगा परिवार को सिद्ध कर धर्मध्वजा सोसाइटी की तरफ़ से प्रदान की गई इस मौके पर श्री राजेश टोनी बाँगा श्रीमति संजु बाँगा प्रेमलता शर्मा मधु जैन अनु विज़ श्रीमति बंसल खरेतीलाल रंजना सिमा छबड़ा वोहरा जी श्री राजेश सचदेवा जरनल सेक्टरी लोकेश तलवाड़ (सचिव) श्री विपरबन्धु शर्मा मण्ड़ल अध्यक्ष श्री दीपक जोशी खण्ड मण्डल संचालक, श्री मनमोहन सियाल राजेश वासदेवा अनिल कालिया मण्डल मनमोहन सियाल गुलशन संदीप चावला जस्सी करण मोंगा ज़ीवन व मात्रशक्ति- अरुणा तलवाड़ ज्येति धवन वे अध्यक्ष सचिन नारंग इत्यादि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर तूड़ी बाजार, फिरोजपुर में मनाया गया विश्व जागृति दिवस

Sun Jun 20 , 2021
फिरोजपुर 20 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- विश्व जागृति दिवस, श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर, तूड़ी बाजार, फ़िरोज़पुर शहर में मनाया गया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे। आज का मुख्य विषय था कि विश्व वयापार संगठन कोविड वैक्सीन का पेटेन्ट […]

You May Like

advertisement