मयंक फ़ाउंडेशन ने हारमनी मेडिकल कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

मयंक फ़ाउंडेशन ने हारमनी मेडिकल कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

ग्रामीण आँचल में कार्यरत 13 विज्ञान अध्यापकों को ‘ एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से किया सम्मानित

वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान ‘ थीम तहत आयोजित की इंटर कालेज प्रतियोगिताएँ

फ़िरोज़पुर 04 मार्च 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फ़िरोज़पुर की अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा पंजाब राज्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी काउंसिल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ जतिंदर कौर अरोड़ा व जवांइट डायरेक्टर डॉ के.एस. बाठ के मार्गदर्शन में ‘व डिपार्टमेंट ऑफ साइंस व प्रौद्योगिकी, भारत सरकार के सहयोग व दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का स्थानीय हॉरमनी मेडिकल कॉलेज में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हारमनी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर योगेश बांसल ने की व विशेष मेहमानों के रूप में अशोक बहल, सचिव रैड क्रास, सुबोध कक़ड़ , डायरेक्टर फ़िरोज़पुर मेडीसिटी अस्पताल व अफ़साना ,पीरामल फ़ाउंडेशन ने शिरकत की।

इस अवसर पर थीम ‘ वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान ‘ पर एक्सपर्ट टॉक के अलावा इंटर-कॉलेज पोस्टर मेकिंग व रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें फ़िरोज़पुर ज़िले के 9 कालेजों के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रमुख वक्ता प्रो. अनिल कुमार सेठी ने अपने वक्तव्य मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे बताते हुए कहा कि ‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’ का विषय भारत के G20 की अध्यक्षता संभालने के साथ पूरी तरह से मेल खाता है जिससे वह वैश्विक दक्षिण यानी एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के विकासशील देशों की आवाज बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, विज्ञान के महत्व और आम लोगों के दैनिक जीवन में सुधार के बारे में संदेश फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके अलावा इसके उत्सव में कई अन्य उद्देश्य का भी ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों, प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जात है। इसके माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले भारत के नागरिकों को अवसर प्रदान कर उन्हे बढ़ावा देना है।

प्रोजैक्ट कोरडीनेटर राकेश माहर ने बताया कि इस अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा ग्रामीण आँचल में विज्ञान का प्रसार करने वाले 13 अध्यापकों को ‘एंबेसडर ऑफ साइंस ‘ के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इंटर कॉलेज रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम -हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,द्वितीय डाइट फ़िरोज़पुर व तृतीय पुरस्कार- एचकेएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गुरुहरसहाय ने हासिल किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम – गुरु नानक कॉलेज,द्वितीय – एचकेएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गुरुहरसहाय व तृतीय पुरस्कार-हार्मनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने जीता। सभी विजेताओं को नक़द पुरस्कार, ट्राफ़ी व प्रशंसा पत्र भेंट किए गए।

इस अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन से सचिव राकेश कुमार, हरनाम सिंह, कमल शर्मा, राकेश माहर , दीपक शर्मा व प्रतिभागी कालेजों के अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम महिला बी.एड कालेज एवं पॉलिटेक्निक कालेज में होली समारोह का आयोजन

Sat Mar 4 , 2023
जयराम महिला बी.एड कालेज एवं पॉलिटेक्निक कालेज में होली समारोह का आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री जयराम शिक्षण संस्थान में होली मिलन समारोह आयोजित। कुरुक्षेत्र, 4 मार्च : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement