मयंक फ़ाउंडेशन ने ‘इच वन प्लांट वन ‘ मुहिम तहत अप्रैल फूल डे की जगह मनाया अप्रैल कूल डे

फ़िरोज़पुर 01 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

मयंक फाउंडेशन ने अप्रैल फूल डे की बजाय अप्रैल कूल डे मनाकर ‘ इच वन प्लांट वन ‘ मुहिम की शुरुआत करी। फ़ाउंडेशन के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह अनूठी पहल फाउंडेशन द्वारा गत वर्ष शुरू की गई थी। इस वर्ष इस पहल को लोगों का भरपूर समर्थन मिला।

ज़िला शिक्षा अधिकारी चमकौर सिंह ने मयंक फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली अप्रैल को दूसरों को मूर्ख बनाने के स्थान पर पौधारोपण अभियान शुरू करके, मौसम को ठंडा बनाने का और समाज को इस अवसर को अनूठे तरीके से मनाने का संदेश देना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि चूंकि गर्म मौसम शुरू हो गया है इसलिए लोगों को आवारा पशुओं व पक्षियों के लिए पेड़ों के नीचे पानी से भरे कटोरे भी रखने चाहिए।चमकौर सिंह व प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने अपने हाथों से सरकारी कन्या स्कूल ज़ीरा के प्रांगण में पौधारोपण कर इस मुहिम का शुभारम्भ किया।
मयंक फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने अपने स्कूल मललांवाला ख़ास में प्रिंसिपल संजीव टंडन व समूह स्टाफ़ व छात्रों के सहयोग से पौधे रोपित किये।

इसी कड़ी में ज़िला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान फ़िरोज़पुर, मुकतीसर इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर ऐजुकेशन, द ब्रिटिश स्कूल फ़िरोज़शाह , सरकारी सेकण्डरी स्कूल सांदे हाशम , मेघा राये, वल्लूर, सरकारी हाई स्कूल झोक हरीहर, शरींह वाला बराड़, झंडू वाला , सरकारी प्राइमरी स्कूल गैंदर में पौधारोपण किया गया।

अप्रैल कूल दिवस मनाने में रजनी जगगा, सोनू स्याल, आरती सचदेवा, नेहा जैन, नीना कांसल , सीमा ग्रोवर, अना बजाज, आशीमा कटारिया, डॉ नवदीप गिल, डॉ शारदा गुप्ता , समाज सेवी सूरज मेहता, उदय रणदेव, गौरव मुंजाल , आदर्श पाल , दविंदर नाथ , कमल शर्मा, मनोज गुप्ता, अश्वनी शर्मा व टीम मयंक फ़ाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा पूर्व पार्षद पति ने घर में जाकर सामाजिक कार्यकर्ता को दी गोली मारने की धमकी, समान थाने में दर्ज हुई एफआईआर, जानिए क्या है मामला…

Fri Apr 1 , 2022
ब्यूरो चीफ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934 रीवा। वार्ड क्रमांक 13 की पूर्व पार्षद नम्रता सिंह बघेल के पति संजय सिंह बघेल के खिलाफ समान थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है, रीवा। वार्ड क्रमांक 13 की पूर्व पार्षद नम्रता सिंह बघेल के पति संजय सिंह बघेल के खिलाफ समान थाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement