मयंक फ़ाउंडेशन ने आयोजित की 5वीं मयंक शर्मा मैमोरियल पेटिंग प्रतियोगिता

1200 प्रतिभागियो कैनवास पर उतारे मनोभाव, बिखेरे रंग

फिरोजपुर 18 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

5वीं मयंक शर्मा मैमोरियल पेटिंग प्रतियोगिता में 1200 से ज्यादा प्रतिभागियो ने हिस्सा लेकर अपने मनोभावो को थीम के आधार पर कैनवेस पर उतारा। सचिव राकेश कुमार व प्रोजैक्ट कोरडीनेटर संदीप सहगल ने बताया कि मयंक फाऊंडेशन द्वारा गांधी गार्डन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य मेहमान फ़िरोज़पुर रेंज के डीआईजी इंद्रबीर सिंह पहुँचे जिन्होंने परतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे अहम बात है व आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ में गाने की कुछ पंक्तियाँ गा कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
विशेष मेहमानों के तौर पर विधायक रणबीर सिंह भुल्लर व एडवोकेट रजनीश दहिया ने भाग लिया । विधायकों ने अपने भाषण में ट्रैफिक जागरूकता पर विशेष बल दिया गया और लोगो को यातायात नियमो का पालन करने हेतू अपील करी । दोनों विधायकों ने मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने का वायदा किया ।

दीप प्रवज्जलन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में खुराना नृत्य अकादमी के सहयोग से नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व चित्रकार आदर्श पाल सिंह द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों द्वारा ख़ूब सराहा गया।

प्रोजैक्ट कोआर्डीनेटर संदीप सहगल व डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा ने बताया कि पांच कैटागिरी में रखी गई इस प्रतियोगिता में विभिन्न थीम के आधार पर चित्र कैनवेस पर उतारने को कहा गया था, जिसमें पसंदीदा कार्टून पात्र, शेयरिंग इज केयरिंग और माई ग्रीन वल्र्ड, क्लर्स ऑफ लाइफ, बैक टू स्कूल ऑफ्टर काविड, सेव प्लेनेट अर्थ, डिजिटल इंडिया, थिंक पीस व अर्थ ऑफ्टर 20 ईयरज के अलावा रोड़ सेफ्टी, पीस एंड वार, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, आजादी का अमृत माहोत्सव, शेडज ऑफ लाइफ पर चित्र बनाने थे। फ़ाउंडेशन द्वारा हर कैटागिरी के 15 पुरस्कार कुल 75 पुरस्कार , सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व रिफ़्रेशमेंट वितरित की गई।

  अध्यक्ष अनिरूद्ध गुप्ता ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया और कहा कि विद्यार्थियो की प्रतिभा को निखारने के लिए एक यह बेहतरीन मंच है, जोकि मयंक फाऊंडेशन द्वारा पिछले लंबे समय से सीमावर्ती जिले के विद्यार्थियो को मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सुंदर आकृतियो को विद्यार्थियो ने कैनवेस पर उतारा है, उससे साबित होता है कि फिरोजपुर में टैलेंट की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मयंक फांडेशन द्वारा समय-समय पर समाजसेवा तथा यातायात अवैयरनेस पर विशेष कदम उठाए जाते है। 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में फ़िरोज़पुर ज़िले के प्रसिद्ध कला अध्यापक व कलाकार डॉ अनीता कककड़, प्रो. सपना बधवार , प्रो. अमन संधू, प्रो. संदीप सिंह, राहुल शर्मा, आदर्श पाल , भवदीप कोहली,सुमित शर्मा,शिवानी, सानिया,युक्ति करवा ,ध्रुव, वंदना खुराना, वृंदा गोयल, जगदीप कुमार,गुरिन्दर पाल सिंह,अमनदीप कौर ,संदीप सिंह,मेघना धवन शामिल थे।

मेहमान गैलरी में ऋतुराज आइआरएस , नगरपालिका अध्यक्ष रींकू ग्रोवर, नायब तहसीलदार राकेश अग्रवाल, रमेश ढींगरा, बलजिंदर सिंह, सतिंदर सिंह अध्यक्ष खालसा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नवीन मितल, अध्यक्ष लायन क्लब सतलुज, सुनीर मोंगा व गणमान्य उपस्थित रहे।

फ़ाउंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए फ़िरोज़पुर केंटोनमैंट की सीईओ प्रोमिला जयसवाल व स्टाफ़, शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी व देव समाज कॉलेज के वॉलंटियर्स व मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्यों का विशेष धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कई वर्षो से बंद सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत सार्थक क़दम: जिलाधिकारी

Tue Apr 19 , 2022
कई वर्षो से बंद सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत सार्थक क़दम: जिलाधिकारी-जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग करने लगा बेहतर प्रदर्शन-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श में राज्य में पूर्णिया को दूसरा स्थान: जिलाधिकारी पूर्णिया, 18 अप्रैल।ज़िले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान शिथिलता […]

You May Like

Breaking News

advertisement