‘प्रोजैक्ट सहयोग’ के तहत मयंक फ़ाउंडेशन ने नेत्रहीनों के लिए भेंट की ई-रिक्शा

हमें सामाजिक ज़रूरतों के अनुरूप प्रोजैक्ट करने चाहिए: डॉ अनिरुद्ध गुप्ता

फिरोजपुर, 25 अप्रैल, 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन ने अंधविद्यालय प्रबंधन कमेटी को नेत्रहीन साथियों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा भेंट की ।

उल्लेखनीय है कि अधविद्यालय में इस समय 42 नेत्रहीन रहते हैं जिसमें से 35 स्कूल और कॉलेज जाने वाले हैं। नेत्रहीनों के लिए यह संस्था 1954 से नि:शुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की व्यवस्था कर रहा है।

प्रोजैक्ट कोरडीनेटर विपुल नारंग ने बताया हमारी टीम यह महसूस कर रहे थी की नेत्रहीन साथियों को दिन-प्रतिदिन की ज़रूरतों के लिए शहर-छावनी जाना पड़ता है जिसके लिये कई बार उनको बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक के कारण असुविधा होती है सो फ़ाउंडेशन ने मैनेजमेंट को विश्वास में लेकर उन्हें ई-वाहन उपलब्ध कराने का फ़ैसला लिया।

फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध गुप्ता
अंधविद्यालय को ई-रिक्शा सौंपने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि युवा जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को अपनी भविष्य की परियोजनाओं में आवश्यकता के आधार पर सेवा कार्य करने चाहिए ।
अंधविद्यालय के सचिव एडवोकेट अश्वनी शर्मा ने मयंक फ़ाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि नेत्रहीनों के लिए ई-रिक्शा का उपहार कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि जाने के लिए मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर अंधविद्यालय मैनेजमेंट से सह-सचिव हरीश मोंगा, मैनेजर रमेश सेठी, कैशियर अशोक गुप्ता, सचिव रैड-क्रास अशोक बहल , प्रबोध मोंगा व टीम मयंक फ़ाउंडेशन से डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा, सचिव राकेश कुमार, मनोज गुप्ता, सतीश मछराल, अजय कुमार, एडवोकेट रोहित गर्ग, हरनाम सिंह, डॉ सौरभ ढल , अनिल मछराल , रोहित ककड़, संजीव मेहता, असीम अग्रवाल , कमल शर्मा, दीपक शर्मा व गन-मान्य उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਵਿਸ਼ਵ ਮਲੇਰੀਆ ਦਿਵਸ ਤਹਿਤ ਮਲੇਰੀਆ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਕੈਂਪ ਪਿੰਡ ਸ਼ੇਰ ਖਾਂ ਅਧੀਨ ਆਉਂਦੇ ਭੱਠੇ ਸਲੱਮ ਏਰੀਆ ਵਿਚ ਐਸਐਮਓ ਡਾ: ਵਨੀਤਾ ਭੁੱਲਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਲਾਇਆ ਗਿਆ</em>

Mon Apr 25 , 2022
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 25 ਅਪ੍ਰੈਲ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਡਾਕਟਰ ਰਜਿੰਦਰ ਅਰੋੜਾ ਅਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਮੈਡੀਕਲ ਅਫਸਰ ਡਾਕਟਰ ਵਨੀਤਾ ਭੂੱਲਰ ਜੀ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਵਿਸ਼ਵ ਮਲੇਰੀਆ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਤੇ ਜ਼ੀਰੋ ਮਲੇਰੀਆ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਇਸੇ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਪਿੰਡ ਸ਼ੇਰਾ ਖਾਂ ਅਧੀਨ ਆਉਂਦੇ ਭੱਠੇ ਸਲੱਮ ਏਰੀਏ ਵਿਖੇ ਮਲੇਰੀਆ […]

You May Like

advertisement