विश्व महिला दिवस के अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया अपना महिला विंग

फ़िरोज़पुर 8 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फ़िरोज़पुर की अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फ़ाउंडेशन ने आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को अपने साथ जोड़ने के लिए अपना महिला विंग स्थापित किया । सचिव राकेश कुमार ने बताया कि कुछ समय से हमें समाज के हर क्षेत्र की महिलाओं की तरफ़ से मयंक फ़ाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए संदेश प्राप्त हो रहे थे जिसे आज महिला दिवस के अवसर पर क्रियान्वित करते महिला विंग प्रारंभ किया गया।इस विंग के प्रारम्भ होने से मयंक फाउंडेशन के ऐसे कार्य जो विशेष तौर पर महिलाओं की बेहतरी के लिए किए जाते हैं, और महिला केंद्रित हैं उनको बेहतर ढंग से करने और उनका संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में विशेष रूप से सहायक होगा ।

उल्लेखनीय है कि फ़ाउंडेशन हर वर्ष मयंक शर्मा पेंटिंग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड, अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड, प्रतिभा कन्या स्कॉलरशिप , मयंक शर्मा यादगारी बैडमिंटन प्रतियोगिता, इच वन प्लांट वन पौधारोपण कार्यक्रम , रोड सेफ़्टी प्रोजेक्ट के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता माह ,वियर युअर हेलमेट कैंपेन (ये दीवाली हेलमेट वाली ), रिफ्लेक्टर चिपकाओ मुहिम तथा अन्य अनेक ऐसे कार्य जिनकी समाज को आवश्यकता होती है उनमें मयंक फाउंडेशन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ही बच्चों के चेहरो पर मुस्कान बिखेरना तथा सामाज में कुछ सकारात्मक बदलाव लाना है ।

आज 25 सदस्यों के साथ यह महिला विंग स्थापित किया गया जिनमें डॉ ज्योति कालिया , डॉ नवदीप गिल, प्रो मधु गौतम, प्रो सपना बधवार, डॉ वंदना नेथानी , डॉ नीतू ककड़, रेणु शर्मा, शिवानी मोंगा , नैंसी चोपड़ा, सुखप्रीत कौर , सुखविंदर कौर, ऋतु शर्मा, नेहा जैन, नीना कांसल, पूनम शर्मा, त्रिपता शर्मा, मीनाक्षी टंडन, रोज़ी मेहता, नंदिनी , अंजू बाला, परमजीत कौर , भावना गोयल , रीतिका शर्मा, सोनू स्याल, कंचन व मयंक शर्मा की बहनें सुरभी व अक्षिता शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गुमशुदगी दर्ज मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती हुई लापता

Tue Mar 8 , 2022
गुमशुदगी दर्ज मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती हुई लापता *सौरिख * मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती देर शाम घर से लापता हो गई काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती का सूराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज […]

You May Like

Breaking News

advertisement