फिरोजपुर जिले की अग्रणी समाज सेवा संस्था मयंक फाउंडेशन ने प्रतिभा कन्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 39 होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक को ₹10000 का चेक देव समाज एजुकेशन कॉलेज में एक साधारण वह गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में भेंट किया

फिरोजपुर जिले की अग्रणी समाज सेवा संस्था मयंक फाउंडेशन ने प्रतिभा कन्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 39 होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक को ₹10000 का चेक देव समाज एजुकेशन कॉलेज में एक साधारण वह गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में भेंट किया

कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी कमिश्नर अमृत सिंह के संरक्षण में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” प्रोजेक्ट के सहयोग से किया गया

फिरोजपुर, 04 सितंबर, 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

फ़िरोज़पुर ज़िले की अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फ़ाउंडेशन ने प्रतिभा कन्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 39 होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रत्येक को 10,000 रुपये का चेक देव समाज ऐजुकेशन कॉलेज में एक साधारण व गरिमापूर्ण कार्यक्रम में भेंट किया। कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी कमिश्नर अमृत सिंह के संरक्षण में बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रोजैक्ट के सहयोग से किया गया।

रतनदीप संधू जिला प्रोग्राम अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की और डॉ राजविंदर कौर, प्रिंसिपल देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन सम्मानित अतिथि के रूप में जबकि बतौर मयंक फ़ाउंडेशन संरक्षक – विजय बहल, तहसीलदार, अशोक बहल, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, हरीश मोंगा सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक, डॉ. शील सेठी एवं प्रिंसिपल राजेश मेहता भी उपस्थित रहे।

सचिव राकेश कुमार ने कहा हम अपने अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में, उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा छात्रवृत्ति के लिए एक सुनियोजित प्रक्रिया के बाद हर साल 13 छात्राओं का चयन करते हैं। फ़ाउंडेशन की टीम प्रतिभावान छात्राओं की वित्तीय और सामाजिक स्थिति का आकलन करने के लिए छात्राओं के घरों का दौरा किया जाता है।

     रतनदीप संधू, डीपीओ - ​​मयंक फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी जिला प्रशासन से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।  उन्होंने प्रतिभा कन्या विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ये 2-3 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और शिक्षा केवल आपकी अपनी संपत्ति है जिसे कोई भी चुरा नहीं सकता है। उन्होंने छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए चयन के बदले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की भी सलाह दी।  उन्होंने कहा कि अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने और रोज़गार प्राप्ति  के बाद उन्हें ऐसे और अधिक छात्रों की मदद करने के लिए मयंक फाउंडेशन से जुड़े रहना चाहिए जो उच्च शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते।

इस अवसर प्रतिभा स्कॉलरशिप विजेता छात्राओं ने मंच से अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और मयंक फ़ाउंडेशन के स्कॉलरशिप प्रोग्राम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मंच संचालन की भूमिका मनोज गुप्ता ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में – छात्रवृत्ति के लिए चुने गए छात्र, अभिभावक एवं मयंक फ़ाउंडेशन से प्रिंसिपल राकेश शर्मा, प्रिंसिपल संजीव टंडन, मुख्याध्यापक गुरदेव सिंह, अर्नीश मोंगा, योगेश हांडा, हरिंदर भुल्लर, हरनाम सिंह, जसपाल हांडा, अश्विनी शर्मा, संदीप सहगल , चरणजीत सिंह, दीपक नरूला, विकास गुम्बर, सौरभ नारंग, दिनेश गुप्ता, दीपक मठपाल, असीम अग्रवाल, जतिंदर सिंह, योगेश तलवार, विनेश गल्होत्रा, अनुराग ऐरी, विकास गुम्बर, संदीप कंबोज, अनिल मछराल, कमल शर्मा और दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर एनजीओ को-आर्डिनेशन कमेटी, फिरोजपुर की विशेष मीटिंग डॉक्टर बी एल पसरिचा चेयरमैन की अध्यक्षता में तलवंडी भाई विखे हुई। जिसमें बॉडी का विस्तार किया गया

Mon Sep 5 , 2022
डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर एनजीओ को-आर्डिनेशन कमेटी, फिरोजपुर की विशेष मीटिंग डॉक्टर बी एल पसरिचा चेयरमैन की अध्यक्षता में तलवंडी भाई विखे हुई। जिसमें बॉडी का विस्तार किया गया फिरोजपुर 05 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= डिस्टिक फिरोजपुर एनजीओ को-आर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर की विशेष मीटिंग डॉक्टर बी एल पसरिचा चेयरमैन की […]

You May Like

Breaking News

advertisement