रुद्रपुर उत्तराखंड:रुद्रपुर स्थित ईसाई कब्रिस्तान का होगा सौंदर्यकरण: मेयर

रुद्रपुर: ईसाई समाज की मुहिम रंग लाई मेयर ने लिया संज्ञान मौके पर जाकर मेयर ने अतिक्रमण कारियों को दी सख्त चेतावनी रुद्रपुर मे लम्बे समय से संघर्ष कर रहे ईसाई समाज को राहत पहुंचाने वाली खबर है। रुद्रपुर स्थित ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान की काया पलट होने जा रही है। जी हां आपको बता दें कि रुद्रपुर के महाराजा अग्रसेन के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान हेतु एक एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। जिसके बाद वहां रह रहे लोगों ने उस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया । इतना ही नहीं बची खुची जमीन को कूड़ा घर के रूप में तब्दील कर दिया। इस मामले को लेकर आज ईसाई समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम श्रीमती राजगुरु ने नगर निगम रुद्रपुर की नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए। वहीं नगर आयुक्त के साथ रुद्रपुर के मेयर श्री रामपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कब्रिस्तान की जर्जर हालत को देखा। इसके बाद उन्होंने उक्त भूमि पर कब्जा कर रहे लोगों को दो टूक शब्दों में कहा कि आप कल तक इस अतिक्रमण को स्वंय हटा ले वरना नगर निगम अपने स्तर से कारवाई करेगा। वहीं उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन पर दीवार को तुरंत ध्वस्त करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान मेयर राम पाल सिंह ने कहा कि ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान का सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम कब्रिस्तान के चारों और चारदिवारी मुख्य द्वार, साफ सफाई, मिट्टी भराई आदि का कार्य करेगा। मेयर ने कहा कि जिन लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया है उन्हे चेतावनी दी गई है। कि शीघ्र वह लोग स्वयं ही उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कर दे। यदि एसा नहीं हुआ तो निगम अपने स्तर से कारवाई करेगा। वहीं किर्शचन वेल्फेयर सोसाइटी ने मेयर के इस फैसले का स्वागत किया। डीएम को ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से वीरेन्द्र कुमार, आशीष मसीह, सुरेश कुमार, संजय सिंह, बन्टी चंद, महेश, संजीवन सिंह, प्रदीप मार्कुस, पा एन्डू जोसफ,पा एल एल चरन, श्रीमती आईवी सिंह, मिशाएल आदि लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर तहसील के देवइत ग्राम सभा 35 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर दी जान

Tue Jun 8 , 2021
मेंहनगर देवइत में 35 वर्षिय बैजनाथ चौधरी उर्फ गुंजन ने परिवारी कलह के चलते सोमवार शाम 5 बजे फाँसी लगा कर जान दे दी पत्नी जब दरवाजा खुलवाने की कोसिस की मगर दरवाजा अंदर से बंद था पत्नी चाकू से खिड़की की तरफ से गमछा काटा मगर पति ने दोबारा […]

You May Like

advertisement