उतराखंड: अवैध अतिक्रमण पर मेयर का बयान,

स्लग – अवैध अतिक्रमण पर मेयर का बयान
रिपोर्ट – जफर अंसारी
स्थान – हलद्वानी

एंकर :- एक ओर जहाँ नगर निगम कई वर्षों पुराने अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के मेयर और विधायक का भी वार पलटवार जुवानी वॉर तेज हो गया है। अब इस मामले ने पूरी तरह राजनितिक रंग ले लिया है. मेयर का कहना है कि मैं राजधर्म का पालन कर रहा हूं, हलद्वानी नगर निगम के मेयर
जोगेंद्र रौतेला का बयान सामने आया है की अतिक्रमण हटाना नगर निगम के अधिकारों में आता है और शहर की फिजा बदलने और शहर को सुनियोजित विकास की तरफ ले ले जाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां चलती रहनी चाहिए। उन्होने कहा की जिन लोगों ने कब्जे किये हों ऐसा नहीं है की 20 या 30 साल से उस जगह पर बैठकर वो लोग अतिक्रमणकारी की श्रेणी में नहीं आते हों। उन्होने इस पूरे मामले में कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा की यह उन लोगों का दोष है जिन्होंने राजनीती की आड़ में सहारा दिया मेयर ने कहा की राजनितिक महत्वकांशा और अधिकारियों की ही उदासीनता होती है जो अतिक्रमण करवाती है। उन्होंने कहा अब उत्तराखंड सरकार और नगर निगम का साफ़ तौर पर मकसद है की शहर में अवैध अतिक्रमण को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा की जो लोग आलोचना कर रहे हैं और मुझ पर आरोप लगा रहे हैं आरोप लगाने वाले ये न बताए की राजधर्म क्या होता है मैं अपने राजधर्म का भली भांति पालन कर रहा हु साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होने कहा की अगर अतिक्रमणकारी कांग्रेस के चहेते हैं तो उसमें मेरा क्या दोष है।

बाइट – डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मेयर हलद्वानी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>शिवाला मंदिर खाई फेमी की में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा भावना से मनाया गया और निकाली गई प्रभात फेरी</em>

Sat Apr 16 , 2022
फिरोजपुर 16 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुबह भजन कीर्तन सत्संग किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रवि मोंगा जी ने बताया कि भजन कीर्तन सत्संग उपरात नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने जन्मोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा […]

You May Like

Breaking News

advertisement