बिहार:जिले मे दो प्रेस क्लब की अध्यक्ष की लडाई मे,भू माफिया ने रचा चक्रव्यूह

जिले मे दो प्रेस क्लब की अध्यक्ष की लडाई मे,भू माफिया ने रचा चक्रव्यूह ।

हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरासिया की मौत का मामला दिनों दिन नये-नये रंग दिखा रहा है.बताते चलें कि हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिलीप चौरासिया की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या बताया गया!
जिससे ये मामला लगभग समाप्त होते दिख रहा है.लेकिन मृतक की पत्नी पूनम देवी और मोहल्ले की एक बुजुर्ग ने घटना के दिन पत्रकारो को साफ लफ्ज़ मे बयान देते हुए कहा है जदयू जिला महासचिव सूरज वर्मा के दबाव मे यह हादसा हुआ है।पुलिस फिलहाल तहकीकात मे जुटी है।पूनम देवी के बयान पर पुलिस ने पाच लोगो पर मामला दर्ज किया है।लेकिन पूनम देवी का अब बयान लगातार बदल रहा है।इसके पीछे किसकी साजिश है यह भी एक रहस्य है लेकिन सूरज वर्मा के एक बयान ने इस मामले में और तूल पकड़ लिया है, बताते चलें कि जिला जदयू महासचिव सूरज वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डीजीपी बिहार और जदयू प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है!
पत्र में सूरज वर्मा ने लिखा है कि नंद किशोर सिंह प्रेस क्लब ऑफ पूर्णिया का अध्यक्ष कहते है,वो दरअसल में एक फर्जी है।लेकिन सूरज वर्मा को शायद नही मालूम प्रेस क्लब आफ पूर्णिया के सचिव पंकज नायक,कोषाध्यक्ष प्रशांत चौधरी,और कानूनी सलाहकार अरूण जयसवाल के साथ सैकड़ो पत्रकार सदस्य है।प्रेस क्लब के दो जिलाध्यक्ष के दरम्यान की आपसी लडाई का फायदा भू-माफिया उठाने की जुगत मे साजिश रच रहे है।नन्द किशोर सिंह पर भू-माफिया का आरोप है तो समाज सेवी सूरज वर्मा भी मशहूर भू-माफिया है।दोनो ही भू-माफिया है उसके बावजूद सूरज वर्मा ने कहा है कि मुझे दिलीप चौरासिया की मौत के मामले में नंद किशोर सिंह ने पुलिस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष का दबाव बनाकर आत्महत्या को हत्या बताकर मेरे नाम पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है!हाउसिंग कॉलोनी मे काफी दिनो से सूरज वर्मा और नन्दन सिंह मे भू विवाद चल रहा है पिछले दिनो सूरज वर्मा ने एक निजी न्यूज चैनल के संचालक पर समझौता करवाने के नाम पर दो लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया था।पूरा मामला किया है यह पुलिस के जांच-पड़ताल का विषय है।फिलहाल जिले मे बने दो प्रेस क्लब अध्यक्ष के दरम्यान आपसी मतभेद का फायदा भू माफिया उठा रहे है।फिलहाल प्रेस क्लब पर सवालिया निशान खडे करने वालो पर संघ बड़ी कारवाई करने की तैयारी मे जुटा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर में 375 की जांच, 25 नेत्र रोगी आप्रेशन के लिए चयनित

Tue Mar 15 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 आदेश की ओर से नि:शुल्क नेत्र रोग व चिकित्सा शिविर आयोजित।चयनित रोगियों के नि:शुल्क किये जाएंगे आप्रेशन : गुप्ता। कुरुक्षेत्र मोहड़ी : आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से मंगलवार को गांव सबगा – रामनगर में नि:शुल्क नेत्र रोग […]

You May Like

Breaking News

advertisement