वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
20 वर्ष की पत्रकारिता में सेवा कर चुके सभी बुजुर्गों को पेंशन सुविधा का लाभ मिले।
पत्रकारों की पेंशन बनने में सरलीकरण करे सरकार।
हांसी,17 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा का मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी ने कहा कि सरकार की यह घोषणा पत्रकारों के लिए गोल्डन योजना है क्योंकि इसके लागू होने से पत्रकारों को सीधे इलाज की सुविधा मिल जाएगी और वे निश्चिन्त होकर अपना पत्रकारिता का दायित्व निभा पाएंगे।
संजय भुटानी ने कहा कि पिछले दशकों से प्रदेश के पत्रकार इस तरह की पत्रकार हित की मांगें करते आ रहे थे, जिन्हें पूरा करके सरकार ने उत्तम कार्य किया है। पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है और सरकार इसे गंभीरता से देख रही है, इसका भी संजय भुटानी ने स्वागत किया है।
संजय भुटानी ने कहा कि फिलहाल 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को 15000 रुपए मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है, इसमें आयु सरकारी कर्मचारियों की सेवनिवृति की आयु 58 वर्ष की तरह की जाए और पैंशन बढ़ाकर 20000 रुपए की जाए और साथ ही 20 वर्ष की सेवा कर चुके बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन सुविधा का लाभ दिया जाए, पेंशन बनने में जो (नकुंने) पेंच अड़े हुए है उन्हें दूर कर सरलीकरण किया जाए ताकि सभी पत्रकारों को लाभ मिल सके।
संजय भुटानी।