शाकिर अलीफार्मासिस्ट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर जिले के चिकित्सा कर्मचारी एवं फार्मासिस्टों ने दी प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी। 13 नवंबर 2024 कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं राजकीय जिला चिकित्सालय बदायूं में सभी फार्मेसिस्ट एवं डॉक्टर एवं नर्स ने सामूहिक रूप से प्रातः काल 9:00 बजे एक सभा की और इस सभा में 15 अक्टूबर 2024 से गायब शाकिर अली फार्मासिस्ट का पुलिस द्वारा कोई भी ठोस जानकारी न कर पाने की स्थिति में सभी के मन में बहुत ही रोश व्यक्त किया है तथा पुलिस की निष्क्रियता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।पुलिस की धीमी कार्रवाई अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है इससे अस्पताल के सभी कर्मचारियों में इसकी प्रति बहुत ही नाराजगी है और यदि इस समस्या का कोई हल नहीं हुआ तो शीघ्र ही यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस समय वैसे ही चिकनगुनिया डेंगू मलेरिया और वायरल आदि बुखार के कारण आम तृस्त है और मरीजों की बहुत अधिक भीड़ जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन जिले के दूरदराज के गांव से आती है ऐसे में यदि यह आंदोलन लंबा चला और पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आम गरीब जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने प्रशासन को ठोस कार्रवाई न करने की स्थिति में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है इस सभा में प्रदीप चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष, शिवम रस्तोगी मंत्री, पंकज कटिहार, गोविंद कर्णेश ,रामचंद्र गुप्ता कृष्णपाल, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र पाल सिंह यादव स्टाफ नर्स वंदना, उषा , सुप्रिया जी पिंकी जी आदि स्टाफ के अधिकांश लोग उपस्थित थे तथा शाकिर अली के पुत्र नदीम तथा शाकिर अली का पूरा परिवार भी उपस्थित था ।
Next Post
सिम्स हॉस्पिटल में विश्व डायबिटीज दिवस पर मधुमेह रोगियों के लिए नि:शुल्क ओपीडी
Thu Nov 14 , 2024
You May Like
-
5 months ago
विवाह के एक माह के अन्दर दहेज की सूची उपलब्ध कराएं
-
5 months ago
संत कबीर धानक समाज के कार्यक्रम का स्थान बदला