मेडिकल छात्र शराफत अली साहब ने लोगों की दिन प्रति दिन रूद्रपुर प्लांट से आक्सीजन लाकर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करके हर कदम प्रयास कर रहे

शाहजहांपुर मरीजों के मसीहा बने JBSS पदाधिकारी शराफत अली जलालाबाद शाहजहांपुर जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज हमारा देश एक भयंकर परेशानी मे है। चीन के बुहान शहर से आया जिसने अपना नाम कोरोना बताया और पूरे विश्व में तहलका मचाया। अब हमारा भारत देश इस खतरनाक बीमारी की दूसरी लहर की चपेट में आ चुका है । यह बीमारी कईं मासूमो की जिंदगीया ले चुकी है और कईं जूझ रहे हैं। आप सब अच्छी तरह से जानते हैं कि आज आक्सीजन की कितनी आवश्यकता है । इन सबको मद्देनज़र रखते हुए हमारी संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री समाज सेवि युवा मेडिकल छात्र शराफत अली साहब ने लोगों की दिन प्रति दिन रूद्रपुर प्लांट से आक्सीजन लाकर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करके हर कदम प्रयास कर रहे 5 मई को ज़ब संस्था को ने अपने खर्चा से मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन देने की बात CMO महोदय को बताइ तभी शाहजहांपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्था की तारीफ करते हुई लोगो की मदत हेतु अनुमति प्रदान अनुमति मिलते ही तुरंत संस्था के पदाधिकारी शराफत अली लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है। इस समय हम लोगों को भी जितनी हो सके तो उतनी सहायता करनी चाहिए। शराफत अली साहब ने बताया की हम सबको एक दूसरे की हर संभव मदत करनी चाहिए जिससे देश कोरोना मुक्त हो सके धन्यवाद् करना चाहूँगा उन सभी पदाधिकारी को जो पूरी मेहनत से लगकर जितना हो सकता उतना इस समय हमारी समिति सभी पदाधिकारी लोगों की सहायता कर रही है । JBSS संस्था शाहजहांपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को जितना धन्यवाद कम है क्युकी संस्था 50 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति दिन भरने की डिमांड रिमझिम प्लांट कानपुर को आदेशित किया की प्रति दिन JBSS संस्था द्वारा भेजे जाएं मरीजों के निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करें जिससे अधिक से अधिक मरीजों को इलाज मिल सके और मृत्यु दर मे कमी लाइ जा सके मुश्किल समय में सब की सहायता कर रहे हैं। हम सब सहायता करेंगे पूरी निष्ठा के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषिकेश में टीकाकरण केंद्र में विधायक निधि से सिलिंडर बैच और शेड बनाने की घोषणा की।

Fri May 7 , 2021
ऋषिकेश में टीकाकरण केंद्र में विधायक निधि से सिलिंडर बैच और शेड बनाने की घोषणा की।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए विधायक निधि लगभग तीन […]

You May Like

advertisement