रौनापार के कम्पोजिट विद्यालय चालकपुर में मीना जन्मोत्सव मना

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना रौनापार के कम्पोजिट विद्यालय चालकपुर में मीना जन्मोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला शसक्ति करण और भूर्ण हत्या पर कार्यक्रम हुआ और बच्चो को जागरूक किया गया प्रधानाचार्या उषा कुमारी ने बताया की सरकार शिक्षा पर कार्य तो कर रही है लेकिन अभी भी बहुत सुधार की जरुरत है हमारे विद्यालय पर बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सरकार के तरफ से जो भी सुविधा मिलती है सब बच्चो के पढ़ाई और उनके विकास के लिए इतेमाल में किया जाता है अब बच्चे टेक्निकल शिक्षा भी ले रहे है कम्प्यूटर और स्मार्ट टी वी के सहारे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है जो की एक गरीब और पिछड़े लोगो की पहुंच से दूर था इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष केदार वर्मा,हरिनाथ, राघवेंद्र सिंह, हरेंद्र यादव ,बंदना यादव ,अशोक, सतीश विश्वकर्मा, रेखा,रानी, रीता कुमारी,घुरहू विश्वकर्मा, शशांक द्विवेदी ,और चालकपुर न्याय पंचायत के सभी सहायक अध्यापक उपस्थित थे