पर्यावरण संरक्षण और संस्कारों की रक्षा को छात्राओं की प्रेरणास्त्रोत रही मीना: तृषा लोधी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : विकास क्षेत्र पवांसा के जूनियर हाईस्कूल भवानीपुर में प्रेरणास्रोत पात्र मीना का जन्मदिन लड्डू बांटकर मनाया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान विष्णु कुमार, तृषा लोधी तथा सेवाराम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सुगमकर्ता एवं कार्यक्रम संयोजिका तृषा लोधी ने कहा कि मीना ने सम्पूर्ण समाज को जागरूक करने का कार्य किया है इसलिए वह काल्पनिक होते हुए भी बहुत महत्वपूर्ण पात्र है। लैंगिक भेदभाव,कन्या भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर मीना ने करारा प्रहार किया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और संस्कारों के प्रति जागरूक करने वाली मीना, बच्चों में बहुत ही लोकप्रिय रही है। छात्र-छात्राओं के दिलों में मीना ने अपना विशेष स्थान बनाया हुआ है।
इस अवसर पर मीना प्रेरक पूजा आर्या ने कहा कि मैं भी मीना की भांति अपनी साथी छात्राओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखूंगी। अच्छे कार्यों के प्रति उन्हें प्रेरित करूंगी तथा समाज में बदलाव लाने के लिए हर समय प्रयासरत रहूंगी।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक सेवाराम सिंह,सीमा चौधरी , श्यामभवी मिश्रा, मामराज, देववती, अनीता रानी, मनीष जोशी,रेखा, उपासना चौधरी, शिवानी शर्मा, प्रेमपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विष्णु कुमार उर्फ विनय चौधरी ने तथा संचालन तृषा लोधी ने किया।