आज़मगढ़ मेहनगर:मेहनगर तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और न्यायिक कार्य के संबंध में एसडीएम व अधिवक्ता के बीच बैठक संपन्न

मेहनगर तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा व मंत्री अशोक यादव के नेतृत्व में तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और न्यायिक कार्य के संबंध में बैठक संपन्न की गई जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा द्वारा एसडीएम के संज्ञान में लाया गया कि सीमांकन की पत्रावली जो राजस्व निरीक्षक के पास लंबित है पत्रावलीओं को मंगाया जाए और तहसील में स्थित ग्राम की खतौनी जो 10 वर्ष पूर्व पुरानी हो चुकी है उसे जमा कराया जाए तथा तहसील न्यायालय में व ए आर के कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा जो कार्य गलत ढंग से किया जा रहा है उस पर रोक लगाया जाए और न्यायालय को सुचारू रूप से कानून के अनुसार सब को सुनकर आदेश पारित किया जाए और जो पत्रावली आदेश में लंबित है जैसे धारा 38, 67 की पत्रावली का अविलंब निस्तारण किया जाए तथा संघ ने यह भी मांग किया कि बिना अधिवक्ता के न्यायालय व कार्यालय में अभिलेख का मुआयना प्राइवेट व्यक्तियों से न कराया जाए जिस पर उप जिला अधिकारी मेहनगर ने मामले को गंभीरता से देखते हुए अपने कार्य कमेटियों को बुलाकर सही रूप से कार्य करने के लिए हिदायत दी तथा अधिवक्ता संघ से हमेशा सहयोग की अपेक्षा की इस मौके पर सोमनाथ यादव ,हीरालाल यादव, वंशराज राम ,राम सुधार सरोज, राजेश सिंह, विनोद सिंह, आनंद यादव ,जयप्रकाश यादव, राम जन्म सिंह ,लकी राम , महेंद्र केसरवानी, विनोद पासवान, वीरेंद्र पासवान, हरिशंकर राम, श्याम बिहारी सरोज, राजेश जोशी, आदि अधिवक्ता संघ के लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ मेहनगर:पार्टी की नितियों में आस्था रख,संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाते हुए जीतेंगे आगामी विधानसभा चुनाव-हरिश्चंद्र गौतम

Sat Jul 17 , 2021
मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय सिंचाई डांक बंगले में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मददेनजर बैठक के बाद पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बोले हरिश्चंद्र गौतम सूश्री बहन मायावती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं मेंहनत और पूर्व बसपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों के बल पर आगामी चुनाव […]

You May Like

Breaking News

advertisement