जालौन:डीएम की अध्यक्षता मेंं कोविड-19 की रोकथाम हेतु बैठक संपन्न

रिपोर्ट आर.के.पाटकार

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड- 19 की रोकथाम संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष सन्तोषजनक वैक्सीनेशन इन टीमों द्वारा किया गया हैं। डकोर, रामपुरा तथा माधौगढ़ की टीमों द्वारा 600 वैक्सीन प्रत्येक ब्लाक में लगायी गयी हैं। इसके अलावा जनपद की सभी संयुक्त टीमों द्वारा 300 के ऊपर वैक्सीनेशन किया गया हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी वैक्सीनेशन में 100 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष काम करने चाली प्रत्येक टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान करें। जिन विकास खण्डों में वैकसीनेशन कम हो रहा है वहां की टीमें जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन करें। वैक्सीनेशन सेन्टर पर यदि 04ः00 बजे तक भी 10 लोगो की संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने आते है तो उन्हे वापस न किया जाये उनका वैक्सीनेशन अवश्य किया जाये तथा यह भी ध्यान रखा जाये कि वैक्सीन किसी भी दशा में बर्बाद न होने पाये। उसका सदुपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। शहरी क्षेत्रों में यदि आवश्यक हो तो एन0सी0सी0 कैडिटों तथा सिविल डिफेंस के सदस्यों का सहयोग लेकर जनजागरूकता लायी जाये। समस्त वैक्सीनेशन टीमों द्वारा पोर्टल पर डेटा अवश्य अपलोड किया जाये, ताकि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सही जानकारी प्राप्त हो सके। जनपद में कुल 89 एक्टिव केस है तथा 57 लोग होम आइसोलेशन में है। जिला चिकित्सालय में कुल 25 मरीज भर्ती है, 06 मरीज आईसीयू में तथा 21 मरीज आक्सीजन वार्ड में है, 02 मरीज नये भर्ती हुये है तथा 03 मरीजों को छुटटी दे दी गयी हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, ई0डी0एम0 पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:सार्वजनिक शौचालय बना जुआ शराब का अड्डा

Tue Jun 8 , 2021
रिपोर्ट_आर.के.पाटकार कोंच(जालौन)सरकार द्वारा चलाये जा रहे उपक्रम के अंतर्गत जगह जगह सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है जिनमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत यात्री एवं जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है ऐसे लोगों के द्वारा इनका उपयोग किया जाता है लेकिन शौचालयों में कार्यरत कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ […]

You May Like

advertisement