आज़मगढ़:बाबू पंडित इंजी. रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वांण दिवस पर होने वाले वृहद कार्यक्रम की हुई बैठक

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

बाबू पंडित इंजी. रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वांण दिवस पर होने वाले वृहद कार्यक्रम की हुई बैठक

आजमगढ़ : बाबू पंडित इंजी. रामनयन शर्मा के देवलोकगमन स्मृति दिवस ( 24 दिसम्बर ) व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस पर आगामी 25 दिसंबर 2021, दिन शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सामने सिंघासिनी वाटिका में होने वाले विविध कार्यक्रमों को लेकर आज रविवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर संस्था के युवा अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा के सिविल लाइन स्थित आवास पर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बाबू जी के देवलोक गमन दिवस पर भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव, यज्ञ व भंडारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया। अध्यक्षता श्यामा प्रसाद शर्मा व संचालन एडवोकेंट शशिकांत विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा. राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बाबू जी पंडित इंजी रामनयन शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व को सहेजने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आगामी 25 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वांण दिवस पर होने वाले वृहद कार्यक्रम में यज्ञ के लिए मुख्य यज्ञाचार्य अमरनाथ शर्मा जी गुरु जी, पंडित गोपाल शर्मा पांचाल महाराजगंज, पंडित राजकुमार शर्मा बिहार, पंडित विनय कुमार ज्योतिषाचार्य वाराणसी, पंडित रविन्द्र चंदन समेत अनेक संतों के माध्यम से सम्पन्न किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के लिए प्रयागराज से अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य – जगद्गुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगी राज जी विशेष रूप से कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु आ रहे है, उनके साथ आचार्य आलोक जी समेत आदि शिष्यगण मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव, यज्ञ आदि होने वाले वृहद कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग शामिल रहेंगे। इस आयोजन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कैम्प, व पंतजलि योग के योगाचार्य, डा.विकेन्द्र विश्वकर्मा के देखरेख में चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा। पूजनोत्सव कार्यक्रम के उपरांत सिंहासिनी वाटिका में वृहद भंडारे का आयोजन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रमुख रूप से रमेश विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, बेचू विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा की होगी, वहीं मंचीय व्यवस्था सोहन लाल वर्मा, छवि श्याम शर्मा की होगी। इसके अलावा आंगतुकों के स्वागत की जिम्मेदारी वेदेन्द्र प्रताप शर्मा, मोनू विश्वकर्मा, योगेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा राज, एडवोकेट आशीष विश्वकर्मा, कीर्ति रूपेश, रामेश्वर विश्वकर्मा गुड्डू की होगी।इस अवसर पर एडवोकेट कैलाश विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, गणेश शर्मा, रामेश्वर शर्मा गुड्डू, रामलगन, जितेन्द्र विश्वकर्मा, शैलेन्द्र, त्रिलोकी विश्वकर्मा, रामेश्वर शर्मा, सचिन विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, गौतम, उमाकांत, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, निखिल विश्वकर्मा, रामसमुझ विश्वकर्मा, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, हरीनाथ विश्वकर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मोनू विश्वकर्मा, श्यामा प्रसाद विश्वकर्मा, बागीश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, रामलगन विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा राज, कर्मवीर विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, डॉ. विकेंद्र विश्वकर्मा व सर्वेश दुबे मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की गति में तेजी लाई जाएगी: मीना शर्मा

Sun Nov 7 , 2021
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की गति में तेजी लाई जाएगी: मीना शर्मा रुद्रपुरः उतराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की गति में […]

You May Like

advertisement