जालौन:नगर की जन समस्याओ को लेकर बैठक सम्पन्न

नगर की जन समस्याओ को लेकर बैठक सम्पन्न

बैठक मे अतिक्रमण जाम और बाजार बंदी पर गहन चर्चा

एसडीएम राम कुमार ने कहा कि बैठक मे सभी का सहयोग जरूरी

ऑटो वाहन चालक बिना डीएल के वाहन न चलाये-शाहिदा नसरीन

नगर मे जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास-कोतवाल

प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे-डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल

कोंच(जालौन) तहसील सभागार में नगर की जन समस्याओं को लेकर एक आवशयक बैठक बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामकुमार ने की इस बेठक में बोलते हुये एसडीएम रामकुमार ने कहा कि नगर में इस समय भारी जाम लग रहा है जिसका मुख्य कारण अतिक्रमण है इस समस्या के लिए सभी का सहयोग जरूरी है उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नगर में अलाउंस करा दिया जायेगा इसके बाद अतिक्रमण अभियान चलेगा उन्होंने बाजार बन्दी को लेकर कहा कि साप्ताहिक बाजार बन्दी का पालन कराया जायेगा और नगर में साफ सफाई के साथ दवा का छिड़काव किया जाये इसके लिये 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की विक्री नही होनी चाहिये इसके लिय भी एनाउंस शहर में किया जाये कोंच की सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि नगर में सभी लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें साथ ही ऑटो वाहन चालक यह जान ले कि अगर बिना रजिस्ट्रेशन व बिना ड्राइवर लाइसेंस के कोई ऑटो चलाता मिला तो कार्यवाही की जायेगी शराब की दुकानों पर शराब पीकर अभद्र भाषा को लेकर भी कार्यवाही होगी उन्होंने कहा कि कोविड 19 की तीसरी लहर के चलते सभी लोग मास्क का प्रयोग करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका वैसे भी नगर की जन समस्याओं के प्रति काफी सजग है और सदैव तत्तपर रहती है प्रशासन द्वारा किये जा रहे अभियान में सहयोग करेंगी और लोगो से अपील करेगी कि वह लोग अतिक्रमण किये है वह अपना अतिक्रमण जल्दी हटा ले कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने कहा कि रोड पर जाम न लगे इसके लिये पुलिस जनता से सहयोग चाहती है और नगर में सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बर्जित है इस लिए इस नियम का पालन करें और जाम की समस्या से निजात मिल सके इस अवसर पर कई लोगो ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुक्षाव दिये इस बैठक में तहसीलदार नरेंद्र कुमार बार संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी नगर पालिका परिषद सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरजंन एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध मौर्या नगर पालिका परिषद के सभासद/सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर सभासद नसीम निहारिया सभासद अरविंद खटीक सभासद सुशील रजक सभासद शकील मकरानी सभासद मोहम्मद
जाहिद सभासद महावीर यादव सभासद शमसुद्दीन मंसूरी सभासद सुल्तान राइन नामित सभासद शम्भूदयाल स्वर्णकार सुनील कुमार श्री मती कृष्णा झा व्यापारी नेता प्रभंजन अग्रवाल सराफ कांग्रेस नेता आजाद उद्दीन सपा नेता देवेंद्र यादव व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया सागर चौकी के प्रभारी कृष्ण विहारी मिश्रा मंडी चौकी के प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा खेडा चौकी के प्रभारी खेमचन्द वर्मा सुरई चौकी के प्रभारी मदन पाल भेंड़ चौकी के प्रभारी विनय कुमार साहू दरोग़ा नरेंद्र सिंह दरोग़ा सर्वेश कुमार यादव दरोग़ा राम विनोद दरोग़ा राजकुमार सिंह दरोग़ा आर एन त्रिवेदी दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी पत्रकार सन्तोष सोनी लालसिंह सिंह यादव सददाम हुसैन राजेन्द्र यादव असफाक खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:दीप जलाकर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल ने दी हेलीकॉप्टर हादसे मे शहीद जवानो को श्रद्धांजलि

Fri Dec 10 , 2021
दीप जलाकर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल ने दी हेलीकॉप्टर हादसे मे शहीद जवानो को श्रद्धांजलि कोंच(जालौन) आठ को आकस्मिक दर्दनाक विमान दुर्घटना में भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी साहस सूझ बूझ के प्रतीक प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस) विपिन रावत सहित अन्य भारतीय जवान सैनिकों की आहुति से सम्पूर्ण राष्ट्र शोक […]

You May Like

Breaking News

advertisement