पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को अति शीघ्र निस्तारित करने के दिये निर्देश
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर सांय पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को अति शीघ्र निस्तारित किया जाये। समस्त ईओ को निर्देश दिये गये कि जिन वेंडर्स के डिजिटल निष्क्रिय सदस्य है उनकी सूची बनाकर उन्हें सक्रिय किया जाये। बैठक में समस्त बैंकर्स को निर्देश दिये गये कि अपनी-अपनी पेंडेन्सी को खत्म करा दें। समस्त ईओ को निर्देश दिये कि शीतकालीन के दृष्टिगत गौशालाओं तथा रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में बीडीए को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्थिति खराब चल रही है, जिसमें अतिशीघ्र सुधार किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों को दूसरी किश्त उपलब्ध नहीं हुई है उन्हें उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में प्रभारी पीओ डूडा/उप जिलाधिकारी मल्लिका नैन, एल0डी0एम0, नगर पंचायत/नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी व बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।