सदर विधानसभा के ग्राम सभा बहेरी मे बैठक

बलिया ब्रेकिंग….

सदर विधानसभा के ग्राम सभा बहेरी मे बैठक

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया Aimim पार्टी की एक बैठ्क दर दर मजलिस हर घर मजलिस के तहत सदर विधानसभा के ग्राम सभा बहेरी मे एक बैठक आयोजित की गई साथ ही 200 से ज्यादा लोगो ने सदस्यता ग्रहण की उसके बाद जुलूस निकालकर घर घर जाकर पार्टी को वोट देने की अपील की गई
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मख्य अतिथि मु० शमीम खाँ ने कहा कि जनता वर्तमान सरकार की नितियो से त्रस्त है , अपराध चरम पर है , रोजगार,विकास,और कानून व्यवस्था हर मोर्चे पर सरकार फेल रही है, हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी एक मात्र नेता है जो सरकार की गलत नितियो का डटकर मुकाबला कर रहे है, आज वो जनता के बीच एक बड़े विकल्प के रूप मे है, प्रदेश अध्यक्ष हाजी सौकत अली साहब की अगुवाई में पूरा प्रदेश 2022 मे सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारी मे लग गई है
जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन साहब की लोक प्रियता को देखकर घबरा गए है हमारे कार्यकर्त्ताओ पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे है,हम ओवेसी के सिपाही घबराने वाले नही है, समय आने पर जनता इनको करारा जवाब देगी और इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नेहाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, दूसरे जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण पाण्डेय, जिला महासचिव कारी जाफर अहमद,दूसरे महा सचिव अमीन अंसारी, जिला मिडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद,जिला सचिव महताब आलम , विधान सभा अध्यक्ष फेफना रिजवान अहमद, विधान सभा सदर अशफाक खाँ , महासचिव मु० इमरान , छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष विक्की शेख,महासचिव मुदस्सिर अंसारी, मु० शाहिद, अकबर अली, दौलत खॉ,हबीबुल्लाह खाँ,जलालुद्दीन अंसारी,मु० सलीम,सहबाज खॉ,गुड्डू खॉ, मु० असलम,मु० फैय्याज ,मु० जावेद, मु० अजहर,शाहबाज खॉ,अहमदुल्लाह खॉ,सनाउल्लाह खॉ सहित बडी संख्या मे लोग सामिल रहे
अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली व संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने किया नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में नवस्थापित " हिमाद्रि एम्पोरियम " का उद्घाटन किया

Sun Feb 21 , 2021
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने किया नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में नवस्थापित ” हिमाद्रि एम्पोरियम ” का उद्घाटन किया,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एम्पोरियम का उद्देश्य उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन एवं विक्रय है। इस एम्पोरियम की स्थापना से सदन […]

You May Like

advertisement