मध्य प्रदेश/ रीवा /मऊगंज थाना में आगामी त्योंहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मध्य प्रदेश/ रीवा /मऊगंज थाना में आगामी त्योंहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

बैठक में अपनी होली अपना घर के तहत होली मनाने का लिया निर्णय

महज औपचारिक रही शांति समिति की बैठक प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों सीधे तौर पर नही देता सूचना

मऊगंज- शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई आज सम्पन्न हुई शांति समिति की इस बैठक में एस डी एम मऊगंज ए पी द्विवेदी,ए एस पी विजय डाबर, एसडीओपी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा,प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के अलावा मऊगंज पुलिस थाना के एस आई व अन्य पुलिस कर्मी व नगर परिषद कर्मी उपस्थित रहे हैं। बैठक में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने एवं लोगों को अपनी होली अपने घर में मनाने की अपील की गई है। जिसके लिए अलाउंस करने का निर्णय लिया गया वही रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया और प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा जन सहयोग की अपेक्षा की गई है।
उक्त बैठक में मोहम्मद मिकाइल पेसमाम जामा मस्जिद मऊगंज सदर जामा मस्जिद मऊगंज अब्दुल हमीद सिद्दीकी व्यापारी संघ अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता व्यापारी मनीषराज गुप्ता जयप्रकाश सोनी भूपेश समाजसेवी पप्पू चौरसिया सरपंच शोभित सिंह राजकुमार गुप्ता अधिवक्ता कृष्णेन्द्र तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
महज औपचारिक रही शांति समिति की बैठक
मऊगंज प्रशासन हमेशा की अपनी नाकामी उजागर नही होने देने के फेर में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों सीधे तौर पर नही देता सूचना जिसका परिणाम यह रहा कि इस बैठक में जनता से सीधे ताल्लुक रखने बाले नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता की अनुपस्थिति में बैठक महज औपचारिक रह गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोनावायरस से बचाव की जन जागरण रैली

Sat Mar 27 , 2021
जिला बलिया… कोरोनावायरस से बचाव की जन जागरण रैली रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया 93 यूपी एन.सी.सी. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.एस. मलिक के निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एन. राय के नेतृत्व में आज कोरोना 19 टिकाकरण हेतु करीब […]

You May Like

advertisement