मेंहनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कोई नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, होली और शबेबरात त्योहार को गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे के साथ मनाऐं – उपजिलाधिकारी

मेंहनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कोई नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, होली और शबेबरात त्योहार को गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे के साथ मनाऐं – उपजिलाधिकारी
मेंहंनगर(आजमगढ़)स्थानीय थाना परिसर में उप-जिलाधिकारी मेंहंनगर प्रियंका प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत आगामी त्योहार और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें होली और शबेबरात त्योहारों को सादगी और गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे के साथ मनाने की कवायद की गई।गांव और कस्बे से आऐ संभ्रांत लोगों संबोधित करते हुए उप-जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी नई पंरपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी।होली या शबेबरात में जुलूस नहीं निकाला जाएगा।होलिका दहन के लिए चिन्हित किया गया स्थान ही प्रयोग में लाया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाडियों पर बैनर पोस्टर लगाकर चलना प्रतिबंधित किया गया है ,यदि किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्धारा ऐसा किया गया तो उसपर कार्रवाई की जाऐगी।किसी भी स्थान पर नुक्कड़ सभा या बैठक नहीं करेंगे।पंचायत चुनाव में शराब के वितरण और सेवन पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।साथ वैश्विक महामारी कोविड के बढते प्रभाव को देखते हुए स्वयं और परिवार के साथ. समाज को सावधानी बरतने और सामाजिक दुरी बनाए रखने के लिए लोगों को निर्देशित किया गया।
बैठक को इंस्पेक्टर सुनिल चंद तिवारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार के मद्देनजर नजर भीडभाड वाली जगहों पर सतर्कता बरतने की जरूरत है, अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, अपनी परंम्परा के अनुसार दोनों समुदायों के लोग भाईचारे की भावना का परिचय देंगे।होलिका दहन में किसी गरीब या अन्य की कोई मंडई या पुवाल लकड़ी जैसी सामान नहीं जलाया जाएगा।यदि इस तरह की कोई घटना संज्ञान में आती हैं तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।साथ ही जनता की भागीदारी से ही अवांछित तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई संभव है, इसलिए आप सभी लोग पुलिस के पूरक और सहयोगी है।बीना आप के.सहयोग के क्राईम को कम करना सोचा भी नहीं जा सकता।इस मौके पर कस्बे से पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र आर्य, कमलेश मधुकर, कफील खांन,सुभाष चंद्र जयसवाल, काली प्रसाद, राजू सिंह, अरविंद यादव,मुकुटधारी यादव,अरुण कुमार सिंह आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाचार के सभी आयामों को समझें विद्यार्थी : आमिर हक।

Wed Mar 24 , 2021
समाचार के सभी आयामों को समझें विद्यार्थी : आमिर हक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवम् मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा टीवी पत्रकारिता में कार्य करने के नवीनतम तरीकों पर विशेष व्याख्यान आयोजित। कुरुक्षेत्र, 24 मार्च :- मौजूदा दौर में टीवी पत्रकारिता में […]

You May Like

advertisement