पेंशनर एसोसिएशन फिरोजपुर की सरकार की मारू नीतियों के विरुद्ध हुई मीटिंग

पेंशनर एसोसिएशन फिरोजपुर की सरकार की मारू नीतियों के विरुद्ध हुई मीटिंग

13 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

पंजाब सरकार पेंशनर एसोसिएशन फिरोजपुर की मासिक मीटिंग पेंशनर ऑफिस 17B दफ्तर में अजमेर सिंह कन्वीनर की अध्यक्षता में हुई श्री अजीत सिंह सोढ़ी महामंत्री ने बताया कि पेंशनरों की बहुत बड़ी संख्या ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई राजपाल बैंस सीनियर वाइस प्रधान, अजमेर सिंह कन्वीनर, चरणजीत सिंह और सतपाल सोनी आगुओने पंजाब सरकार की बदनियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने डीए के बकाया की 5 किस्तों और 142 महीने का डीए बकाया मेडिकल भत्ता ₹500 से 2000 करने के बारे चुप्पी साध ली है मुलाजिमों और पेंशनरों के साथ धोखा किया गया है जसपाल सिंह भुल्लर और अनंतराम सुपरडेंट ने सरकार की नीति पर शक प्रकट करते हुए बताया कि सरकार से कोई 6वे पे कमीशन की उम्मीद ना की जाए सरकार मुलाजिमों और पेंशनरों को गुलाम समझती है सरकार एमएलए और एमपी को ज्यादा से ज्यादा पेंशन और भत्ते देकर सरकारी खजाने को लूट रही है 6वे पे मिशन को जनवरी 16 की बजाए 01.07.2021 को देना , डीए का 142 महीनों का बकाया ठप कर देना मुलाजिमों और पेंशनरों के साथ जुल्म किया जा रहा है मीटिंग में फैसला लिया गया कि 25 मार्च को बठिंडा जोनल रैली में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लिया जाए और पंजाब सरकार की नीतियों का विरोध किया जाए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिकटौर में सदर तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध मकानों को कराया गया ध्वस्त

Sat Mar 13 , 2021
सिकटौर में सदर तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध मकानों को कराया गया ध्वस्त गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में बाधा उत्पन्न कर रहे मकानों को कराया गया ध्वस्त। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना निर्देशन में सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित के […]

You May Like

advertisement