ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेहनगर इकाई की बैठक बिंद्रा बाजार में हुई आयोजित

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेहनगर इकाई की बैठक बिंद्रा बाजार में हुई आयोजित

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मेह नगर इकाई की बैठक बिंद्रा बाजार स्थित अमरावती कंप्यूटर संचालक अशोक विश्वकर्मा के मकान पर संगठन के सभी पत्रकारों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री बृजभूषण उपाध्याय जी के अनुमति से तहसील अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा व उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया गया और ईश  बंदना किया गया  एसोसिएशन के द्वारा सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र वितरित किया गया अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है पत्रकार की कलम से दबे कुचले की आवाज को सार्वजनिक किया जाता है और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता है पत्रकारिता में अनेकों परेशानियों का पत्रकार सामना करते हैं कठिन परिस्थितियों को 
झेलते हुए अपने लेखनी को अदमय साहस  पूर्वक अडिक रहते हैं उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है पत्रकार एक समाज का आईना है समाज का निस्वार्थ भाव से बिना पारिश्रमिक लिए अपने अखबार व चैनल के लिए रात दिन गर्मी धूप बारीस सर्दी में समाज के लोगों के लिए काम करता है कठिन परिस्थितियों में अपने जान को जोखिम में डालकर खबर कवरेज करता है खबर कवरेज के दौरान बाहुबलियों और माफियाओं के तरफ से अनेकों मिली धमकियों को दरकिनार करते हुए अपने लेखनी पर निर्भीक होकरअडिग   रहते हैं इसको लेकर उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, विनोद गुप्ता ,अजय गुप्ता ,आबू जैद, अजीत अस्थाना, कृपाशंकर राय ,अंगद सरोज, महेंद्र कुमार प्रथम, डॉ धनीराम ,प्रमोद विश्वकर्मा, फरहान अहमद, समीउल्लाह ,राजेंद्र कुमार ,महेंद्र कुमार द्

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परमार्थ भवन में कलश यात्रा के उपरांत वृंदावन से पहुंचे आचार्य रामजी द्वारा शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

Sun Apr 9 , 2023
परमार्थ भवन में कलश यात्रा के उपरांत वृंदावन से पहुंचे आचार्य रामजी द्वारा शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा। आचार्य रामजी महाराज ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कथा सुनने मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए यहां भी कहां हो जरूर सुनने जाना चाहिए […]

You May Like

advertisement