मेहनगर आज़मगढ़: महादेव पारा गांव में आज नाई समाज द्वारा की गई बैठक

मेहनगर महादेव पारा गांव में आज नाई समाज द्वारा की गई बैठक

मेहनगर तहसील के महादेव पारा गांव के ओमकार शर्मा नाई समाज अध्यक्ष के आवास पर आज नाई समाज की बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता ओमकार शर्मा नाई समाज के अध्यक्ष ने किया मुख्यतिथि जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा जी रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को जननायक कर्पुरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी । 24 जनवरी 1924 – 17 फरवरी 1988 भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था।कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौंझिया, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है, इनका जन्म नाई जाति में हुआ था। जननायक जी के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे।भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे। वह 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 तथा 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे। जिनकी जयंती 24 जनवरी 2023 को जिले पर भब्य रूप से मनाया जाएगा जसमे आप सभी लोग ज्यादा संख्या में कलेक्ट्री कचहरी रिक्सा स्टैंड पंहुच कर जयंती को सम्पन्न करें। इस बैठक में नाई समाज के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, धर्मेद्र शर्मा, राजेश शर्मा, गौरी शकर शर्मा, शिवदरस शर्मा, बबलू शर्मा, जय शर्मा , रत्नेश शर्मा इत्यदि नाई समाज के लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: चलती ट्रेन में चढ़ते समय एमबीए की छात्रा गिरी, पैर कटा गुरुग्राम स्थित कॉलेज जाने के लिए ट्रेन में हुई थी सवार, निजी अस्पताल भर्ती

Wed Jan 4 , 2023
चलती ट्रेन में चढ़ते समय एमबीए की छात्रा गिरी, पैर कटा गुरुग्राम स्थित कॉलेज जाने के लिए ट्रेन में हुई थी सवार, निजी अस्पताल भर्ती दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली जंक्शन पर एमबीए की छात्रा को चलती ट्रेन में चढ़ना जिंदगी के लिए दुश्वार बन गया। चढ़ने के दौरान ट्रेन की […]

You May Like

advertisement