मवेशियों को गौठान में पहुंचाने रोका-छेका, गौठान समिति के साथ हो रहीं बैठकें

जिला पंचायत सीईओ ने सभी गौठानों में बैठक करने के दिए निर्देश

जांजगीर चांपा- 05/08/2023  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने जिले की हर गौठान में रोका-छेका अभियान के माध्यम से मवेशियों को गौठान में पहुंचाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मवेशियों से फसलों को नुकसान होने से बचाने के लिए गौठान समितियों के सदस्यों के साथ सचिव, नोडल अधिकारी सहित ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।
जिपं सीईओ ने बताया कि किसानों के द्वारा खरीफ फसल लगाई गई है, जिसको मवेशियों के चरने से बचाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और रोका-छेका अभियान चलाकर मवेशियों को गौठानों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे फसलों के नुकसान को बचाया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे मवेशियों जो मुख्य मार्गो पर विचरण करते है या बैठे रहते हैं उनके नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिए गये है। इससे एक ओर मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित नहीं होगा और दूसरी ओर पशुओं के साथ वाहन चालकों के दुर्घटना होने का खतरा भी नहीं रहेगा। शुक्रवार को जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत गतवा, बक्सरा, कोसमंदा, करमंदा, जाटा, जावलपुर, नवापारा ब, औराईकला गौठानों में रोका-छेका, मवेशियों की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत बरपाली, पकरिया झूलन, पिपरसत्ती में गौठान के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाना, फरहदा, महमदपुर, पिपरदा, कटघरी, कल्याणपुर अमोरा, हरदी में गौठान समिति की बैठक आयोजित हुई। तिलई गौठान में रोका-छेका, चारागाह विकास, आवारा मवेशी की पशुआश्रय स्थल, गौठान में रखने आदि विषयों पर चर्चा की गई। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत तनौद में रोका-छेका को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत देवरहा, करनौद में गौठान समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बैठक का आयोजन किया गया।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिवों के तृतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Sat Aug 5 , 2023
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में डिजिटलीकरण की उपयोगिता एवं आनलाइन योजनाओं का लाभ हेतु प्रशिक्षण प्रारंभ करने के दिए निर्देश जांजगीर-चांपा 05 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मुख्य सचिवों के तृतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, […]

You May Like

Breaking News

advertisement