रोटरी क्लब की तरफ़ से मेगा मेडिकल कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न

160 के लगभग लोगों ने अपने स्वस्थ प्रति जाँच करवाई

फिरोजपुर 17 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फ़िरोज़पुर की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट एवं रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर शहर की और से मैगा मैडीकल चैकप कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष कमल शर्मा एवं करपाल सिंह मक्कड़ ने बताया कि यह कैंप आज रोटरी भवन फिरोज़पुर शहर में लगाया गया जिसमें डा. तेजिन्द्र सिंह भल्ला, डा. जवद अली खाजा, डा. अनिश भारगव द्वारा 160 के लगभग लोगों ने अपने स्वस्थ प्रति जाँच करवाई कैंप में जहां ईसीजी टैसट , बीएमडी टैस्ट और शूगर टैस्ट बिल्कुल फ्री किए गए, वहीं रोगियों को दवाइयों भी फ़्री दी गई । प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर इस तरह के कैंप आयोजित कर रहा है, वहीं पिछले चार वर्षों से एक चम्मच कम, तीन कदम आगे के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है यानी अपने भोजन में नमक, चीनी एवं घी को कम करके व्यायाम और सैर को जीवनशैली में जगह दें । रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट शीघ्र आँखों के आपरेशन कैंप एवं ब्लड डोनेशन कैंप लगने जा रहा है

इस अवसर पर सचिव अजय बजाज, सचिव गुलशन सचदेवा, हरविंदर घई, राकेश चावला, विपुल नारंग , सुखदेव चन्द्र , बोहर सिंह , ओ पी चावला, विजय मोंगा, राजेश मालिक , अमरिंदर सिंह , शिवम बजाज, दीपक नरूला, दशमेश सेठी, सुबोध मैनी, वे हेड इमिग्रेशन का पूरा स्टाफ़, प्रदीप बिंद्रा, नरेंद्र कंकड़, दिनेश कटारिया, बाल किशन धवन और सुशील कुमार उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: पत्थर बाजों पर पुलिस का एक्शन,9 गिरफ्तार 52 पर केस,

Sun Apr 17 , 2022
हरिद्वार: डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस ने 12 नामजद समेत 52 के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस किया है। पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर छह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शनिवार शाम […]

You May Like

Breaking News

advertisement