प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मेगा टेस्ट सीरिज 21 दिसम्बर से

जांजगीर-चाम्पा, 21 दिसम्बर, 2021/ जांजगीर-चाम्पा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिले इस उद्देश्य से आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस वर्ष 100, युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) में  11 अक्टूबर 2021 से कोचिंग प्रारंभ की गई है। इसतारतम्य में युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु मेगा टेस्ट सीरिज का आयोजन दिनांक 21 दिसम्बर से 05 फरवरी 2022 तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर (जिला गायत परिसर) में किया जावेगा। टेस्ट प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कोचिंगरत युवाओं के अतिरिक्त इस मेगा टेस्ट सीरिज में शामिल होने के इच्छुक युवाओं द्वारा भी पंजीयन कराया गया है। जिन युवाओं द्वारा टेस्ट सीरिज में शामिल होने पंजीयन कराया गया है वे दिनांक 21 दिसम्बर से प्रातः 10.00 बजे टेस्ट सीरिज में शामिल हो सकते है। यह टेस्ट सीरिज 05 फरवरी 2022 तक लगातार आयोजित किया जायेगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अस्थिबाधित दिव्यांगों के टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी (हाप कप)- 2021, में जिले के दिव्यांग विल्सन जाटवर का चयन

Tue Dec 21 , 2021
जांजगीर-चाम्पा, 21 दिसम्बर, 2021/ फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के द्वारा आगामी  28  से 31 दिसम्बर तक ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3 पंचकुला चंडीगढ़ (पंजाब) में आयोजित टी-20 चैलेंजर ट्राफी (हॉप कप) फॉर फिजिकल चैलेंजड 2021, में जिले के अस्थि बाधित दिव्यांग श्री विल्सन जाटवर  का चयन […]

You May Like

Breaking News

advertisement