मेहनगर आज़मगढ़:कोरोना के टीके से हुई मौत की जांच के लिए कमेटी गठित होगी

कोरोना के टीके से हुई मौत की जांच के लिए कमेटी गठित होगी
मेहनगर आजमगढ़।
सीएचसी मेहनगर पर कोरोना टीका लगाए जाने के एक घण्टे बाद एक दलित की मौत से मर्माहत सपा नेता दीपचंद विशारद पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उप मुख्य चिकित्साधिकारी संजय गुप्ता से मिलकर टीकाकरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘मृतक रामपति राम को टीका लगाने में लापरवाही की गयी है ,उसे सीएचसी के सफाई कर्मी द्वारा टीका लगाया गया और घबड़ाहट होने की शिकायत करने पर सफाई कर्मी ने उसे भगा दिया गया।’
श्री विशारद ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने की अपील प्रशासन से की।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस घटना की जांच के लिए ‘जांच कमेटी’ गठित करने का वादा किया है। इस कमेटी में मृतक के परिजन, डीएम, एसपी के प्रतिनिधि, चिकित्सकों की टीम और दीपचंद विशारद भी सदस्य होंगे। दूसरे उक्त सीएचसी के सफाई कर्मी के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाई किए जानेऔर मृतक के परिजनों को राहत का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दलित की मौत पर मृतक के परिजनों ने मेहनगर- बिन्द्राबाजार मार्ग को अवरूद्ध करके घटना की जांच की मांग कर रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Fri Sep 3 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877छाया – वीना उमेश गर्ग। कुरुक्षेत्र :- श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय और भारत विकास परिषद ने मिलकर गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। महोत्सव में भारत विकास परिषद के सदस्यों को औषधीय पौधे वितरित किये गए। मंच का संचालन अतुल गोयल एआर […]

You May Like

advertisement