मेहनगर आज़मगढ़:गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी जी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक

मेहनगर, आजमगढ़।
गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी जी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक।
स्थानीय तहसील मेहनगर के सूर्य नाथ स्मारक महाविद्यालय घिनहापुर में एक बैठक की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सन्तराज यादव ने कहा कि आजमगढ़ विश्व विद्यालय की मांग बहुत दिनों से चल रही थी , आजमगढ़ के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए पूज्य यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने स्वीकार करते हुए जहानागंज क्षेत्र में आजम बांध अशफाक पुर में विश्व विद्यालय को स्वीकार करते हुए , उसे मूर्त रूप देने के लिए 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री जी के आग्रह को स्वीकार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह जी शिलान्यास करने आ रहे हैं और साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे , जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष ध़ुव कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए आजमगढ़ शिक्षा में बहुत पिछड़ा हुआ था लेकिन यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने जिला के विकास के लिए अनवरत लगे हुए हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , हवाई अड्डा, और विकास के काम को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को विकास के लिए आजमगढ़ विश्व विद्यालय देकर यह साबित कर दिया कि आजमगढ़ का विकास योगी जी के नेतृत्व में ही सम्भव है। सभा का संचालन न्हकू राम सरोज।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी आदित्य राय, , विधानसभा विस्तारक अमन मिश्र, पूर्व प़त्यासी मंजू सरोज, प़तिमा सिंह, जिला मंत्री हरेंद्र चौहान, रणबीर सिंह, सुधीर राय, मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, अरविंद सिंह, आलोक पटेल, अजय सिंह मंडल महामंत्री अनुराग पांडेय, मुकेश सिंह, विवेक दूबे, विकास सरोज, मंडल प्रभारी मनीष सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:गोपालपुर ऊंटनी ग्राम सभा में जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों में मारपीट में दो घायल

Sat Nov 6 , 2021
मेहनगर थाना के अंतर्गत गोपालपुर ऊंटनी ग्राम सभा में जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों में मारपीट में दो घायल मेहनगर थाना के अंतर्गत गोपालपुर ऊंटनी की रहने वाली अंशु यादव पुत्री फिरतू यादव का कहना है कि मेरे पट्टीदार रमाशंकर यादव ,वीरेंद्र यादव, सावन यादव, जमीनी विवाद को लेकर मेरे […]

You May Like

advertisement