मेहनगर आज़मगढ़:प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम हटाए जाने पर किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम हटाए जाने पर किया प्रदर्शन

मेंहनगर, आजमगढ़ । मेंहनगर विकास खण्ड मुख्यालय पर मंगलवार की दोपहर को गद्दीपुर ग्राम पंचायत के दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने वर्ष 2019-2020 के प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित होने के बावजूद भी सूची से नाम हटाऐ जाने से आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सहायक विकास अधिकारी(आईएएसबी)को ज्ञापन सौपते हुए ग्राम विकास अधिकारी पर अपात्रों का नाम सूची में शामिल करने व धन उगाही का आरोप लगाया । साथ ही इस प्रकरण की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 
 गद्​दीपुर गांव के प्रधानमंत्री आवास के पात्रता की सूची में शामिल गुड्डू पुत्र माला, मीरा पत्नी पप्पू, रीता पत्नी गनेश, ओमकला पत्नी महेन्द्र, केदार यादव पुत्र कतवारू, दुर्गावती पत्नी रामशब्द, राजदेई पत्नी दीपचंद, धर्मनिया पत्नी चुन्नीलाल, सुनीता पत्नी गुलबदन, मंद्रिका पुत्र बरसाती, सुमनलता पत्नी मुन्ना, शकुन्तला पत्नी ललसू सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि पात्रता सूची में उनका नाम था, जिसे धन उगाही के चलते उनका नाम सूची से निकाल दिया गया। सहायक विकास अधिकारी (आईएएसबी) सुमिदंल ने बताया कि पूर्व में सभी लाभार्थियों की जीओ टैगिंग कराई गई थी, सचिव द्धारा यदि नाम हटाया गया है तो जांच कर पुनः लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:शराब के लिए मांगा पैसा ,नहीं देने पर मां, पत्नी सहित पड़ोसियों को मारपीट कर किया घायल मामला पहुंचा थाने

Tue Sep 14 , 2021
शराब के लिए मांगा पैसा ,नहीं देने पर मां, पत्नी सहित पड़ोसियों को मारपीट किया घायल, मामला पंहुंचा थाने। मेहनगर (आजमगढ़) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरदार गंज में बीतीं रात ग्राम सभा के रहने वाले आशीष चौहान पुत्र दशरथ चौहान अपनी पत्नी प्रियंका माता सोनावती को दारु पीने के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement