मेहनगर आज़मगढ़:बालू से भरी हुई ट्रक पलटने से ड्राइवर हुआ घायल

मेहनगर करनेहुआ गांव में बालू से भरी हुई ट्रक पलटने से ड्राइवर हुआ घायल
स्थानीय तहसील मेहनगर के करनेहुवा गांव में विन्द्राबाजार से खरिहानी रोड निर्माण का कार्य हो रहा है ,बालू से भरी हुई ट्रक करनेहुवा गांव में पास नहीं मिलने के कारण ट्रक ड्राइवर संजय यादव ने रोड के किनारे खड़ा करके पास का इन्तजार करने लगा। संजय यादव ने बताया कि रोड पर एक व्यक्ति कार्य करा रहा था ।वह गाली देते हुए जबरदस्ती दबाव डालकर ट्रक हटाने के लिए कहा, जैसे ही ड्राइवर ने ट्रक बढ़ाकर आगे जा ही रहा था कि अचानक ट्रक का पहिया ज़मीन में ढसने के कारण पोखरी के किनारे ट्रक पलटी होने से ड्राइवर घायल हो गया। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड पर जो कार्य करा रहा है वहीं ट्रक ड्राइवर के उपर दबाव डालकर ट्रक को आगे बढ़ाने का कार्य किया जिससे ट्रक पल्टी होते ही फरार हो गया , किसी भी प्रकार से ड्राइवर ने अपनी जान बचाई, सारा बालू पानी में गिरने से लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनरेगा - बाड़ी विकास से संवरने लगी किसानों की जिंदगी, नंदौरखुर्द के सात किसानों ने भाठा ज़मीन में सब्जी-भाजी उगाकर बढ़ाई अपनी आमदनी

Fri Aug 20 , 2021
   जांजगीर-चांपा, 20 अगस्त, 2021/ जिले के विकासखंड सक्ती के ग्राम नंदौरखुर्द गांव में रहने वाले 7 किसानों ने मनरेगा के तहत अपनी बंजर भूमि को बाड़ी बनाकर सब्जी उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा ली है। बाड़ी विकास से  मनरेगा के तहत श्रमिकों को गांव में ही रोजगार मिल रहा […]

You May Like

advertisement