मेहनगर आज़मगढ़ :देश की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाले फौजी के ऊपर फर्जी मुकदमा हुआ दर्ज,फौजी ने जांच की मांग

मेहनगर के भरसारी ग्राम सभा मे देश की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाले फौजी के ऊपर फर्जी मुकदमा हुआ दर्ज

मेहनगर, आजमगढ़ चकरोड संबंधी विवाद में सेना के जवान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया। मामला मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भरसारी का है जहां के रहने वाले रविंद्र राय ने बताया कि उनके दोनों पुत्र सेना में हैं उनके विपक्षी अरुण राय ने पुलिस से सांठगांठ कर उनके पुत्रों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसको लेकर रविंद्र राय ने पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत दर्ज कराया है लेकिन अभी उसका कोई भी निस्तारण नहीं हो सका जिसमें से राधारमण पुत्र रविंद्र राय के ऊपर सरासर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है आपको बताते चलें कि जिस समय यह घटना हुई है उस समय वह ऑन ड्यूटी पर थे अब यह बात समझ से परे है कि आखिर मेहनगर की पुलिस किस प्रकार की जांच कर राधारमण के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया। अगर मारपीट का मामला बनता तो दोनों पक्षों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए लेकिन विपक्षी और पुलिस की सांठगांठ कर एक तरफा रविंद्र राय एवं उनके पुत्रों के ऊपर फर्जी मुकदमा कायम कर दिया गया। जहां हमारे देश के जवान बॉर्डर पर दिन-रात देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं उन्हीं के ऊपर अगर इस तरह से फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाएगा तो उनका मनोबल टूट जाएगा यह एक गंभीर मामला है इस पर पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन अभी ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है। जबकि पीड़ित परिवार सीसीटीवी फुटेज भी दिखाने के लिए तैयार है लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि गई । इस मामले में मैं नगर थाना के उपनिरीक्षक मोहम्मद आसिफ की भी लापरवाही सामने आ रही है इस मामले को लेकर राधारमण के कई ऑडियो रिकॉर्ड भी वायरल हो रहे हैं जिसमें वह अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते नजर आ रहा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: दिवंगत अमरनाथ यात्रियों को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

Sun Jul 10 , 2022
दिवंगत अमरनाथ यात्रियों को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि कन्नौज l समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में जम्मू कश्मीर की अमरनाथ यात्रा पर गये श्रद्धालुओं पर असमय बादल के फटने पर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गयी दिवंगत आत्माओ की शान्ति के लिए […]

You May Like

advertisement