मेहनगर आज़मगढ़ : मेंहनगर के पिथौपुर में सार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ राख

मेंहनगर के पिथौपुर में सार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ राख

पिथौपुर ग्राम सभा मे काशी बनवासी पुत्र सुकन्न बनवासी के रिहायसी मंडई में सार्ट सर्किट से आग लग जाने से 6 कुंतल चावल,2 कुंतल आलू,20 किलो सरसो,10 किलो मटर, नया कपड़ा ,3 बाल्टी, 1 भगौना ,रजाई गद्दा,10 किलो आटा, सहित 20 हजार रुपये जलकर नष्ट होगया जब यह गांव के लोगो से पुछा गया कि आग कैसे लगी तो पता चला की काशी अपने परिवार के साथ खेत मे सरसो काटने गया था इधर सार्ट सर्किट से अचानक मंडई में आग लग गई वही गांव के एक बच्चे की नजर सुलगते मंडई पर पड़ी तो वह चिल्लाने लगा जिससे वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने में बड़ा प्रयास किया मगर आग पर काबू नहि हो सका और देखते ही देखते सब कुछ जलकर नष्ट हो गया बतादे की काशी मजदूर कर अपना जीविका चकता है इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान अशोक सिंह को लगी तो वह मौके पर पहुचकर आग लगने की सूचना मेंहनगर तहसील पर दिया समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: आवारा सुअर बने जनता के लिए परेशानी पालिका प्रशासन बना मूकदर्शक

Wed Apr 6 , 2022
आवारा सुअर बने जनता के लिए परेशानी पालिका प्रशासन बना मूकदर्शक रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन जालौन के कोच में आवारा स्वच्छंद विचरण करते सूअर नवरात्रि और रमजान के पर्वों में कहीं ना कहीं जनता के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहे […]

You May Like

advertisement