मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर रामलीला प्रांगण में रामलीला मंच के माध्यम से लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति की गई

मेहनगर रामलीला प्रांगण में रामलीला मंच के माध्यम से लक्ष्मण शक्ति की प्रस्तुति की गई

श्री रामलीला कमेटी मेंहनगर बीती रात रामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति का बहुत ही मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया। आधुनिक युग में इस प्राचीन विधा को बचाकर रखना निश्चित ही चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन रामलीला कमेटी मेंहनगर के पदाधिकारियों और कलाकारों ने तन—मन—धन के समर्पण से इसे जीवंत रखा है। क्षेत्र के ग्रामीण और नगर के लोग भी अपने सारे काम—धाम छोड़कर रोजाना रात्रि इस पौराणिक कथा के मंचन को श्रद्धा—भक्ति के साथ देखने पहुंचते हैं।
कल रात्रि रामलीला में हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा करने का मार्मिक प्रसंग दर्शाया गया। मेघनाथ ने अनैतिक रूप से लक्ष्मण पर ब्रहृमास्त्र का प्रयोग किया। सुषेण वैद्य ने घायल लक्ष्मण के उपचार के लिए सुदूर द्रोणागिर पर्वत से विशेष औषधि संजीवनी लाने की बात कही। हनुमानजी ने इस सेवा कार्य भगवान श्रीराम से इस सेवा कार्य को करने की विनती की। उनकी आज्ञा से वीर हनुमान ने असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया। सूर्योदय के पूर्व संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाए। उक्त प्रसंग में घायल लक्ष्मण के पास बैठे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के विलाप और करुण दृश्य ने दर्शकों की आँखों से आंसू छलका दिए। इस लीला को देखने आये सभी भक्त भाव विभोर हो गए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर तैयारी पूरी , 60 वाँ वर्ष मेला व दंगल आज ,

Tue Oct 19 , 2021
मेंहनगर तैयारी पूरी , 60 वाँ वर्ष मेला व दंगल आज , मेंहनगर कस्बे के ऐतिहासिक लखराव पोखरे पर अश्विन मास की पूर्णिमा को 60 वाँ वर्ष का लगने वाला मेला व दंगल की तैयारी पूरी , मेला कमेटी के अध्यक्ष सुबाष जायसवाल , संजोजक महेंद्र सेठ व सत्यनारायण सेठ […]

You May Like

advertisement