मेहनगर आज़मगढ़:आगामी त्योहारों पर कोई नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत, लायन आर्डर में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाही

आगामी त्योहारों पर कोई नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत, लायन आर्डर में खलल डालने वालों पर होगी कार्यवाही

मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय थाना मेंहनगर के परिसर में रविवार को अपरान्ह 4 बजे पीस कमेटी की बैठक आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली और मिलान्दुनबी को शकुशल संपन्न कराने के लिए दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक और ब्यापारियों के साथ की गई।इस बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर पंकज पाण्डेय ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों को भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मनाए।एक दुसरे के मनोभावों को सम्मान करते हुए त्योहार का लुत्फ उठाए।त्योहारों के दौरान किसी नई परंपरा की शुरुआत कतई न करे ।ऐसे प्रयोग से बचे।ताकि आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।इस बीच अवांछित तत्वों और आफवहों से बचे।और ऐसा करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य साझा करें।समय रहते कार्यवाही की जा सके।श्री पाण्डेय ने पुलिस को जनता का सहयोगी बताते हुए कहा कि समाज में दूषित वातावरण पैदा करने वालों की जानकारी देकर आप और पुलिस एक दुसरे के पूरक बनने में सहायक होगें।इस बैठक में चेयरमैन अशोक चौहान, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र आर्य, रामबदन कन्नौजिया, कमलेश मधुकर, सुभाष जायसवाल, काली प्रसाद, आसीफ खांन ,मोहम्मद शाहिद ,शमशुल होदा, मुन्ना खां आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर हथौड़ी ग्राम सभा मे छत में लगे पंखे के हुक के सहारे फंदा लगाकर 28 वर्षीय आशुतोष सिंह ने की आत्महत्या

Sun Oct 3 , 2021
मेंहनगर हथौड़ी ग्राम सभा मे छत में लगे पंखे के हुक के सहारे फंदा लगाकर 28 वर्षीय आशुतोष सिंह ने की आत्महत्या मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हथौडी में रविवार की रात कोटेदार जनार्दन सिंह का 28 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह उर्फ सिंटू ने अपने कमरे में हुक के सहारे […]

You May Like

Breaking News

advertisement