मेहनगर आज़मगढ़:चुनवी रंजिश को लेकर चला चाकू एक कि मौत दूसरा घायल


मृतक के भाई ने गांव के ही चार के विरुद्ध थाना में दिया तहरीर
मौके पर एसपी सीटी, सीओ लालगंज,थाना प्रभारी क्राइम राजेश मिश्रा
गांव में पुलिस बल को देखकर पसरा सन्नाटा तनाव

मेहनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र रामचेत सिंह ने भाई की हत्या के वाबत चार आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दिया है। इनका आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे गांव के ही घुरहू सिंह के घर ब्रह्भोज मे मेरा भाई अजित सिंह 42पुत्र रामचेत सिंह व अमर प्रताप सिंह पुत्र रामजीलाल खाना खाने गया था। वापस आते समय चुनावी रंजिश को लेकर अजित सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह,राहुल सिंह पुत्र हरिवंश सिंह,अंकित पुत्र उमेश ,शैलेश सिंह उर्फ मिंटू पुत्र कमला सिंह ने पहले से घट लगाकर बैठे थे,इन दोनों लोगो को देखते ही आग बबूला हो गया। गाली गलौज के साथ फौजदारी आमादा हो गया। विरोध करने पर चारो लोग हाथापाई के साथ अजित के पेट मे चाकू से कई बार वार कर दिया,जिससे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावरों ने दूसरे साथी अमर प्रताप सिंह को भी बुरी तरह मारे पीटे आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुचे तो जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर फरार हो गये। परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गये जहा डा ने अजित को मृत घोषित कर दिया, दूसरे का इलाज अभी चल रहा है।हत्या की सूचना पर मेहनगर पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज पंकज यादव भी मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है,साथ ही कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सत्ता में आते ही देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करेगी कॉग्रेस: प्रीतम सिंह

Sat Jun 12 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर शुरू से लेकर अब तक प्रचंड बहुमत की सरकार कोई निर्णय लेने की स्थिति में क्यों नहीं है। […]

You May Like

advertisement