मेहनगर आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली मंगई नदी पर किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली मंगई नदी पर किया गिरफ्तार

आजमगढ़:बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस पर फायरिंग करने तक से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा वाकया आजमगढ़ जिले के मेंहनगर इलाके से सामने आया है. जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुठभेड़ में रविवार की सुबह एक शातिर अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है,मेंहनगर-छतवारा मार्ग मंगई नदी के पास बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश की कई थाना पुलिस को तलाश थी। मेंहनगर थाना पुलिस रविवार की सुबह क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। अभी पुलिस टीम मेंहनगर छतवारा मांर्ग पर मंगई नदी पुल के पास पहुंची थी कि पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी मंगई नदी पुल से होकर गुजरने वाला है। जिस पर पुलिस टीम पुल के पास ही रूक गई और बदमाश के आने का इंतजार करने लगी,कुछ ही देर बाद बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पास से गुजरे पिच मार्ग से होते हुए मुहम्मदपुर-नियामतपुर गांव की तरफ भागने लगा,पुलिस ने उसका पीछा किया तो भट्ठे के पास रूक कर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान इंद्रजीत यादव उर्फ पत्तर यादव निवासी हटवा आईमा थाना मेंहनगर के रूप में की गई,इंद्रजीत कई थानों का वांछित व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करे संबंधित विभाग : शांतनु शर्मा

Sun Jul 16 , 2023
बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करे संबंधित विभाग : शांतनु शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नगर परिषद, नगर पालिका, स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को दिए निर्देश।जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जारी किए […]

You May Like

advertisement