मेहनगर आज़मगढ़: समाधान दिवस 41 प्रार्थना पत्र पड़े 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण

Journalist Sudhir Asthana:
सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

आजमगढ़।
मेहनगर तहसील परिसर के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना के कारण 16 मार्च के बाद यह दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। बरसात के कारण फरियादियों की संख्या प्रभावित रही। इसके बावजूद भी कुल 41प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 03 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। सर्वाधिक शिकायत के मामले राजस्व विभाग के थे। सपनहर गांव से महिपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी से गुहार लगाई और कहा कि ‘मैंने एक जमीन का 2010 में रजिस्ट्री लिया था हमारे विपक्षी द्वारा 4 वर्ष बाद प्रभावती पत्नी नरेश ने रजिस्ट्री लेकर लेखपाल चन्द प्रकाश यादव व कानूनगो सियाराम यादव की मिलीभगत से हमारे जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करा दिया।’ बासु पुर गांव से रामसहाय यादव ने प्रार्थना पत्र देकर आवास सूची की धांधली के बारे में बताया। बाबू की खजूरी गांव से जगरनाथ पुत्र बीरबल ने प्रार्थना पत्र देकर पट्टे की जमीन पर विपक्षी द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत की । नई गांव से अमित कुमार पांडे प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 3 परिवारों के बीच खेत में धान की रोपाई को लेकर विवाद चल रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोमवार को तहसीलदार व थाना प्रभारी जाकर मौके पर निस्तारण कर आएंगे। चंदनी गांव की विधवा बीनू सिंह पत्नी स्व० अनिल सिंह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर 2017 से आज तक तहसील का सैकड़ों बार चक्कर लगाती रही,किन्तु उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। आज जिला अधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र देखते ही तत्काल निर्देशित किया कि तहसीलदार व थाना प्रभारी मेहनगर मौके पर महिला के जमीन का तत्काल निस्तारण कराएं, और उसका हक दिलाए। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर विनय कुमार मिश्रा के साथ-साथ लगभग सभी विभागों के अधिकारी और कनिष्ठ कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफाई कर्मचारियों के हित में सरकार ने लिए कई एतिहासिक फैसले: कृष्ण

Sat Jul 17 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने किया स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ।सफाई कर्मचारियों के सालाना बजट में सरकार ने किया इजाफा। कुरुक्षेत्र 17 जुलाई:- हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश […]

You May Like

Breaking News

advertisement