मेहनगर आज़मगढ़: व्यापारियों व बाजार वासियों की समस्याओं को सुन किया गया निराकरण

व्यापारियों व बाजार वासियों की समस्याओं को सुन किया गया निराकरण

मेहनगर,आजमगढ़। मेहनगर की भाजपा नेत्री मंजू सरोज के प्रयास से आज वृंदा बाजार मेंहनगर के व्यापारियों के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक की गई बैठक में उपजिलाधिकारी मेहनगर एक्चियन पीडब्ल्यूडी विमल श्रीवास्तव, एसडीओ बिजली विभाग, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, मंजू सरोज , अरुण सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में व्यापारियों को यह बताया गया कि कोई भी पक्का अतिक्रमण हटाया नहीं जाएगा व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि किसी भी स्थिति में सड़क से 2 मीटर की पटरी छोड़कर तथा नाली से पीछे हट कर ही अपनी दुकान संबंधी कोई कार्य करें। वही वृंदा बाजार में जल निकासी की समस्या थी जिसे कल से मशीन लगाकर नाली का निर्माण कराया जाएगा साथ ही साथ वृंदा बाजार में सड़क किनारे के पुल को पीछे किया जा रहा है नाली निर्माण के लिए एक्सियन पी डब्लू डी तत्काल निर्देशित किए गए । व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि आप सड़क पर किसी भी तरह से अतिक्रमण ना करें। इस अवसर पर वृंदा बाजार व मेंहनगर के सभी गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी गण मौजूद रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनुष्य को चिन्तामुक्त बनाती है श्रीमद्भगवद्गीता : शाश्वतानंद गिरि

Mon Aug 7 , 2023
मनुष्य को चिन्तामुक्त बनाती है श्रीमद्भगवद्गीता : शाश्वतानंद गिरि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अखंड गीता पीठ शाश्वत सेवाश्रम में गीता प्रवचनों का 13 वां दिन। कुरुक्षेत्र, 7 अगस्त : अखंड गीतापीठ शाश्वत सेवाश्रम परिसर में चल रहे सम्पूर्ण गीता प्रवचन अनुष्ठान के 13 वें दिन […]

You May Like

Breaking News

advertisement