मेहनगर आज़मगढ़ :शिक्षकों ने 21 सूत्रीय मागों को लेकर ज्ञापन ,मुख्य सचिव उतर प्रदेश शासनलखनऊ को भेजा रजिस्टर्ड पत्र

मेंहनगर : शिक्षकों ने 21 सूत्रीय मागों को लेकर ज्ञापन ,मुख्य सचिव उतर प्रदेश शासनलखनऊ को भेजा रजिस्टर्ड पत्र ,
–     –   –    –     –     –
मेंहनगर (आज़मगढ़ )उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा छेत्र के बीआरसी मुख्यालय पर मंगलवार को  शिक्षक  ,शिक्षामित्रों,अनुदेशक,रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया । धरने की अध्यक्षता अनिल शर्मा व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी जी ने किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी जी ने कहा कि सांसदों और विधायकों को जहाँ केवल  एक दिन शपथ ग्रहण कर लेने से पेंशन अनुमन्य है । वही वर्षों सेवा करने के बाद भी शिक्षकों को सरकार पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया है , इसके लिए हम शिक्षक चुपचाप नही बैठेंगे , ब्लॉक मंत्री नवीन पाण्डेय ने कहा कि रसोईया ,आंगनबाड़ी सहायिका से सरकार बंधुवा मजदुरों की तरह कार्य ले रही है , बावजूद इसके भी एक दिन की दैनिक मजदूरी 350 रुपया है उसके बराबर भी सरकार नही दे रही हैं ।अंत मे श्री पाण्डेय ने कहा की सरकार माँगो को नही मानती है तो आगे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।इस दौरान प्रवीण सिंह ,चन्द्रप्रकाश ,मु0 साकिब ,आदिल, दीपक ,हरिशंकर चौहान ,लालविहारी ,राजेश मिश्र ,आशीष पाण्डे ,विजय गिरी ,सुभाष सिंह ,विजय मौर्य ,रणजीत ,रोशन कुमार ,शशि कुमार ,अद्रशेष देवी आदि रहे ।फ़ोटो ईमेल आईडी पर प्रेषित ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़ :नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी मामला दर्ज जाँच शुरू

Tue Sep 14 , 2021
मेहनगर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी मामला दर्ज जाँच शुरू मेहनग़र आज़मगढ़ । मेहनगर थाने के फिरोजपुर गांव के रहने वाले एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए हड़प लिया और न ही नौकरी ही दिलाया और न ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement