मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर में आय, जाति व निवास के लिए दस गुना वसूली, फिर भी हाथ खाली

मेहनगर में आय, जाति व निवास के लिए दस गुना वसूली, फिर भी हाथ खाली

मेहनगर आज़मगढ़ । आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था ऑनलाइन होने के बाद भी लोग परेशान हैं। पखवाड़े भर इंतजार के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं मिल रहे हैं। मारामारी होने के कारण जनसेवा केंद्रों पर इसके लिए मनमानी फीस वसूल की जा रही है।
आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र के ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 30 रुपये है। इसके लिए मेहनगर के जनसेवा केंद्रों पर 200 से 300 रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं। जनसेवा केंद्रों पर आवेदन करने के बाद बिचौलिए तहसील से जल्दी रिपोर्ट लगवाने के नाम पर मनमानी वसूली करते हैं। सर्वाधिक खेल आय प्रमाणपत्र में ही होता है। लेखपालों द्वारा अधिक आय लिख देने पर आवेदक को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इससे आवेदक कम आय लिखवाने के लिए मांग पूरी करते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर ब्लाक में स्थापित होगा पुष्टाहार प्लांट, निर्माण पर खर्च होगा 90 लाख

Sat Oct 23 , 2021
मेहनगर ब्लाक में स्थापित होगा पुष्टाहार प्लांट, निर्माण पर खर्च होगा 90 लाख | मेहनगर आजमगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) तहत गठित महिला समूह ही अब आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं व नन्हे-मुन्ने के बेहतर सेहत के लिए मेहनगर में पूरक पुष्टाहार का निर्माण करेंगी। साथ ही केंद्र तक […]

You May Like

advertisement