मेहनगर आज़मगढ़:वृक्षारोपण मानव जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी – दुर्गा

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संग ब्लाक परिसर में वटवृक्ष का रोपे पौधे ,


मेंहनगर (आजमगढ़)स्थानीय ब्लाक परिसर में शपथ ग्रहण के पूर्व नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शशिकला व शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख डॉ 0 कैलाश यादव अन्य लोगों ने वटवृक्ष (शिवशंकरी )पौध रोपण किया ।इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि बृक्षारोपण की महत्ता और इसके गुणवत्ता के बारे बताते हुए कहा कि बृक्ष मानव जीवन और धरती पर पलने वाले जीव -जन्तुओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन के लिए आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है ।पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने कहा कि धरती पर दैवीय आपदा से चारों तरफ त्राहि त्राहि मची है और मानव द्धारा बृक्षों की अंन्धाधुंध कटाई से जीवन संकट में है तो मात्र एकही रास्ता दिखाई दे रहा है कि बृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन के साथ ही जलवायु परिवर्तन में होने वाले उतार-चढाव को कम करने में मदद मिल सकती है।अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते आक्सीजन की कमी के चलते बढ़ती मौतों के आकडों ने एक बार फिर बृक्षारोपण की महत्ता को परिभाषित किया है।इसलिए आप सभी लोग एक बृक्ष अवश्य लगाऐं।नवनिर्वाचित प्रमुख शशिकला व पूर्व प्रमुख डॉ0 कैलाश यादव ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि पौध रोपण करना वाहवाही नहीं है बल्कि रख रख रखाव ही सफलता हैं।इस मौके पर विधायक कल्पनाथ पासवान ,बृजलाल सोनकर जसवंत सिंह गप्पू ,आशीर्वाद यादव, तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ मेंहनगर :आठवें ब्लाक प्रमुख के रूप में शशिकला ने ली शपथ।नारी शक्ति के उत्थान और विकास के लिए करुगीं काम - शशिकला देबी

Tue Jul 20 , 2021
डेस्क वैशवारा न्यूज मेंहनगर संवाददाता जयनरायन शर्मामेंहनगर(आजमगढ़).स्थानीय ब्लाक परिसर में नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शशिकला देबी को जिलाधिकारी आजमगढ़ द्धारा नामित उप-जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने आठवें ब्लाक प्रमुख के रुप मे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं प्रमुख शशिकला देबी नै उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक साथ पद और गोपनीयता […]

You May Like

Breaking News

advertisement